यूट्यूब पर 10 सबसे अच्छे टीचर्स कौन है | Top 10 best teachers in India on youtube

नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका नए आर्टिकल Top 10 best teachers in India on youtube में दोस्तों जैसा की आपको पता होगा दुनियां में लोग अब ऑफलाइन शिक्षा से ज्यादा ऑनलाइन शिक्षा को प्रायिक्ता दे रहे हैं सब कुछ डिजिटल होने के साथ online study platform भी काफी तेजी से बढ़ रहे हैं। अब कोई भी बच्चा हो किसी भी क्लास का हो ऑनलाइन पढ़ाई में ज्यादा दिलचस्पी ले रहा और ऑनलाइन स्टडी प्लेटफार्म बढ़ने की वजह से कोई भी छात्र किसी भी जगह से किसी भी स्तर का हो उस प्लेटफार्म से जुड़कर सबके साथ पढ़ सकता है।

ज्यादातर बच्चे ऑनलाइन पढ़ाई YouTube channel से ही करते है क्योंकि वहां फ्री और लाइव के साथ साथ रिकॉर्डेड क्लास मिल जाती है। YouTube study contents से भरा पड़ा है जहां से अन्य लोग या छोटे टीचर्स भी अपने doubt solve करते है। वैसे तो youtube पर बहुत से टीचर्स है लेकिन कुछ ऐसे हैं जिन्हें छात्र बहुत पसंद करते है। इस आर्टिकल में हम ऐसे ही Top 10 best teachers के बारे में जानेंगे जो बच्चो के लिए मिशाल हैं।

Best hindi teacher on youtube for competitive exams

दोस्तों यूट्यूब पर आपको हर क्षेत्र के टीचर मिल जायेंगे जो अपने विषय में महारथ हासिल किये हुए है और यूट्यूब पर ऑनलाइन पढ़ा रहे। अगर आप competitive exams की तैयारी कर रहे और खोज रहे best hindi teacher on youtube तो निधि तोमर मैम हिंदी विषय की सबसे अच्छी टीचर मानी जाती है।

जी है दोस्तों निधि मैम काफी सालो से यूट्यूब पर पढ़ा रही जिनके चैनल का नाम Nidhi Academy है और मौजूदा समय में इनके चैनल पर 1.85 मिलियन सब्सक्राइबर और कुल 681 वीडियो अपलोडेड है। निधि मैम UPSC , state PSC,TGT , PGT, NET, GRF आदि के सिलेबस कवर कराती है।

Top 10 most popular teachers on youtube in India | यूट्यूब पर भारत के 10 सबसे पॉपुलर टीचर 

10. Arpit Chaudhary

यूट्यूब पर 10 सबसे अच्छे टीचर्स कौन है | Top 10 best teachers in India on youtube

अगर आप defence student है और NDA आपका सपना है तो अर्पित सर की क्लासेज आपको देखनी चाहिए। इन्हे Legend of NDA कहा जाता है। बंगलुरु के रहने वाले अर्पित सर की क्लासेज आपको youtube के अलावा Unacademy पर भी मिल जायेगी। इनके youtube channel का नाम Arpit Chaudhary है जिसपर 405k subscriber हैं साथ ही unacademy पर 109k subscriber है।

ग्रेजुएशन किये हैं तो ये 10 फॉर्म जरूर भरे 

9. Raman sir

यूट्यूब पर 10 सबसे अच्छे टीचर्स कौन है | Top 10 best teachers in India on youtube

Dehradun के रहने वाले रमन सर Engineering Academy Dehradun नामक youtube channel और ऑफलाइन कोचिंग पढ़ाते हैं। अगर आप टेक्निकल की तैयारी कर रहे JE या फ़िर AE की तो यह प्लेटफार्म आपको मंजिल तक पहुंचा सकता है। रमन सर फ्री और paid batch दोनो पढ़ाते है। शिक्षा में इनके योगदान के लिए उत्तराखंड सरकार कई बार इनकी प्रसंशा अखबार के माध्यम से कर चुकी है। इनके youtube channel का नाम EAD Online Classes है जिसपर वर्तमान में 409 k subscriber हैं।

8. Vipin Sir

यूट्यूब पर 10 सबसे अच्छे टीचर्स कौन है | Top 10 best teachers in India on youtube

पढ़ाने के साथ साथ अपने मस्त मौले अंदाज और अपने गीत से एक समां बांध देते है जिससे पढ़ते हुए छात्र बोर नहीं होता बल्कि पढाई एंजॉय करने लगता है। हाल ही में ये काफी चर्चा में थे और इन्हे खान सर का भी सपोर्ट मिला था। इनके youtube channel का नाम maths masti है जिसपर 5.35 million subscriber हैं। Top Best maths teacher में इनका भी नाम शुमार है।

 

7. Rakesh Yadav 

यूट्यूब पर 10 सबसे अच्छे टीचर्स कौन है | Top 10 best teachers in India on youtube

अगर आप ग्रेजुएट लेवल पर competitive exam की तैयारी कर रहे है लेकिन मैथ्स पर आपकी पकड़ मजबूत नहीं है तो आपको राकेश यादव सर से जुड़ना चाहिए। हरियाणा के रेवाड़ी जिले से निकले राकेश सर की अलग ही पहचान है। आप इनसे इनके यूट्यूब चैनल Rakesh Yadav Maths पर पढ़ सकते हैं जिसपर 4.65 million subscriber हैं इसके अलावा आपको इनके paid courses careerwill ऐप पर मिल जायेगा। राकेश सर One of the best maths teacher in India की लिस्ट में शुमार हैं।

Top 10 best maths teacher in India

6. Dear sir

यूट्यूब पर 10 सबसे अच्छे टीचर्स कौन है | Top 10 best teachers in India on youtube

Dear sir के नाम से लोकप्रिय इनका वास्तविक नाम Mohammad Kashif है। इनका जन्म और पढ़ाई लिखाई दिल्ली में हुआ है जबकि ग्रेजुएशन इन्होंने Delhi University से किया है। English और maths के concept आपको इनके चैनल पर ज्यादातर मिल जायेंगे जहां से आप अपने doubt को सॉल्व कर सकते है। इनके चैनल का नाम Dear Sir है जिसपर वर्तमान में 17.5 मिलियन सब्सक्राइबर हैं। इनके ज्यादातर विडियोज पर मिलियन में views हैं।

5. Himanshi Singh

यूट्यूब पर 10 सबसे अच्छे टीचर्स कौन है | Top 10 best teachers in India on youtube

बहुत ही कम समय में इन्होंने फर्श से लेकर अर्श तक का सफर तय किया है और आज यह लोगों के लिए एक प्रेरणा की स्रोत हैं। अगर आप गूगल पर खोजेंगे Best teacher for TET, CTET या super TET तो इनका नाम ही आएगा। इनको आप TET  specialist कह सकते हैं। इनके youtube channel का नाम Lets Learn है जिस पर मौजूदा समय में 4.54 million subscriber हैं। इन्हे लोग इतना पसंद करते है की जो TET की तैयारी नही कर रहे वो भी इनके विडियो देखते हैं।

4. Alakh Pandey

यूट्यूब पर 10 सबसे अच्छे टीचर्स कौन है | Top 10 best teachers in India on youtube

Physics Walla के नाम से मशहूर Alakh Pandey सर का अलग ही टशन है बच्चो पर। अगर आप secondary level के स्टूडेंट हैं या फिर NEET या IIT JEE के तैयारी में लगे है तो Alakh सर के विडियोज आपको सफलता तक पहुंचाएंगे। Best teacher on youtube for NEET and JEE के लिए गूगल भी इन्हे ही बताएगा। प्रयागराज में पैदा हुए अलख पांडे सर टीचर। के साथ बड़े स्तर पर मोटीवेटर भी हैं। पढ़ाई के साथ साथ आप ऊर्जावान भी बन रहेंगे। इनके चैनल का नाम Physics Walla है जिसपर वर्तमान में 11.7 M subscriber हैं।

3. Vikas Divyakriti

यूट्यूब पर 10 सबसे अच्छे टीचर्स कौन है | Top 10 best teachers in India on youtube

यदि आप IAS aspirant हैं तो विकास सर को भली भांति जानते होगे जो की Drishti IAS coaching के फाउंडर हैं जिसकी देश भर में कई जगह ब्रांच है। इसके साथ ही आप इनसे ऑनलाइन भी जुड़ सकते है इनके youtube channel से जिसका नाम Dristi IAS है जिसपर मौजूदा समय में 11.4 million subscriber हैं। इनसे जुड़कर आप अपनी तैयारी में सही गाइडलाइन के साथ धार दे सकते हैं और खुद को सफलता के मुकाम पर पहुंचा सकते हैं।

youtube पर पढ़ने के लिए 10 सबसे अच्छे चैनल, देखे लिस्ट 

2. Kumar Gaurav

यूट्यूब पर 10 सबसे अच्छे टीचर्स कौन है | Top 10 best teachers in India on youtube

Current affairs king के रूप में अलग पहचान बनाने वाले कुमार गौरव सर Utkarsh Classes Jodhpur नामक YouTube channel पर पढ़ाते है साथ ही जोधपुर में ऑफलाइन क्लासेज भी लेते हैं। Best GS teachers में शुमार कुमार गौरव सर के काफी विडियोज यूट्यूब पर सबसे ज्यादा views के नजर से रिकॉर्ड बनाए हैं। इनकी सात फेरों वाली सीरीज बहुत ज्यादा पॉपुलर है जिसपर millions views हैं। साथ ही सबसे ज्यादा live class attend करने का रिकॉर्ड गौरव सर के क्लास को ही प्राप्त है। Utkarsh classes का कई राज्यों में ब्रांच है साथ ही ऐप से भी आप पढ़ सकते हैं।

1. Khan Sir Patna

यूट्यूब पर 10 सबसे अच्छे टीचर्स कौन है | Top 10 best teachers in India on youtube

आज के समय में छात्रों के दिल की धड़कन और जान बन गए खान सर को सेलिब्रिटी जितना ही पसंद किया जाता है। इनके बोलने के ढंग और कला के लाखो लोग दीवाने हैं। इनके नाम को लेकर conroversy हुआ था जो अभी तक अज्ञात ही है लेकिन Khan Sir Patna के नाम से इन्हे जाना जाता है। Best GS teacher and Map specialist माने जाने वाले खान सर अपना ग्रेजुएशन Allahabad University से किए है। फिलहाल ये पटना में ऑफलाइन कोचिंग पढ़ाते है जिसकी फीस बहुत ही कम है साथ ही Khan Sir official नाम से इनका ऐप है जिसमे paid courses पढ़ाते है वहां भी आपको बहुत ही कम फीस देना पड़ेगा । YouTube पर इनके चैनल का नाम khan GS research centre है जिसपर मौजूदा समय में 22.9 million subscriber हैं। खान सर का यह चैनल पुरे youtube पर sabse bada educational channel है।

List of best teachers in india on youtube in hindi

क्रम संख्या टीचर चैनल
1खान सर पटना khan GS reasearch centre
2कुमार गौरव सर Utkarsh classes jodhpur
3विकास दिव्यकीर्ति सर Drishti IAS, Vikas Divyakirti
4अलख पांडेय सर Physics Wallah
5हिमांशी सिंह मैम Let’s learn
6डिअर सर Dear sir
7राकेश यादव सर Rakesh yadav maths
8विपिन सर Maths masti
9रमन सर EAD Online classes
10अर्पित चौधरी सर Unacademy
Conclusion:-
 

इस आर्टिकल मैंने यूट्यूब पर 10 सबसे अच्छा पढ़ाने वाले टीचर के बारे में बताया है जिसका टाइटल Best teacher on youtube है।  यह आकड़ा मैंने टीचर्स के चैनल पर subscriber, video views और उनके पढ़ाने के शैली के हिसाब से बताया है बाकी इनमे से आपको कौन ज्यादा पसंद है और ज्यादा अच्छा पढ़ाते है कमेंट करके जरूर बताए। आर्टिकल पसंद आये तो ज्यादा से ज्यादा शेयर करे। Top 10 Jankari से जुड़ने के लिए धन्यवाद।

और भी पढ़े :-
 
1 भारत में 10 सबसे अच्छे फिजिक्स टीचर कौन है 
2 भारत में मैथ्स के 10 सबसे अच्छे  टीचर कौन है 
3 दुनिया के 10 सबसे बड़े स्कूल कौन से है देखे सूची 
4 NIRF के अनुसार भारत की 10 सबसे बड़ी यूनिवर्सिटी 
5 भारत में 10 सबसे ज्यादा सैलरी वाली जॉब 
6 डिप्लोमा के बाद 10 सबसे अच्छी सरकारी नौकरी  
7 भारत के 10 सबसे अच्छे आईआईटी कॉलेज लिस्ट 
8 यूट्यूब पर पढ़ने के लिए 10 सबसे अच्छे चैनल 
9 12th के बाद 10 सबसे अच्छी सरकारी नौकरी 
10 10th के बाद 10 सबसे 10 सबसे अच्छी वैकेंसी लिस्ट 
 

Best teachers in india on youtube related ( FAQ )

Q.1 कुमार गौरव सर की पत्नी का नाम क्या है ?

Ans – कुमार गौरव सर के पत्नी का नाम दीपांशी गौरव है।

Q. 2 हिमांशी मैम की उम्र कितनी है ?

Ans – हिमांशी मैम का जन्म 10 सितम्बर 1997को हुआ था इस लिहस से उनकी उम्र 26 वर्ष है।

Q.3  खान सर की ऑफलाइन कोचिंग कहाँ है ?

Ans- किसान कोल्ड स्टोरेज नियर साई मंदिर चक मुसल्लहपुर पटन

Q.4 यूट्यूब पर हिंदी की सबसे अच्छी टीचर कौन है ?

UPSC , state PSC,TGT , PGT, NET, GRF आदि सब के लिए पढ़ाने वाली निधि तोमर मैम हिंदी विषय की सबसे अच्छी टीचर मानी जाती है।

Q. 5 यूट्यूब पर किस टीचर के सबसे अधिक सब्सक्राइबर हैं ?

यूट्यूब पर खान सर के चैनल जिसका नाम khan GS research centre है इसपर सबसे ज्यादा 22.8 मिलियन सब्सक्राइबर है।


Leave a Comment

YouTube
YouTube
Telegram
WhatsApp