भारत के सबसे अच्छे फिजिक्स टीचर कौन है | Top 10 best physics teacher in India

नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका एक और बहुत ही रोचक लेख में जिसमे हम जानेंगे भारत के सबसे अच्छे फिजिक्स टीचर ( Best physics teacher in India ) के बारे में । दोस्तो यदि आप competitive exam की तैयारी करते है खासकर JEE या NEET की तो आपको इस बारे में जरूर पता होना चाहिए। अक्सर ये प्रश्न छात्रों द्वारा गूगल या youtube पर सर्च किया जाता है। तो चलिए जानते है भारत के सबसे अच्छे भौतिक विज्ञान के टीचर के बारे में जिनसे आपको जरूर पढ़ना चाहिए।

Best physics teacher in India for JEE and NEET

दोस्तो आज के समय में ऑनलाइन का जमाना है इसलिए अब ज्यादातर टीचर अपने ऑफलाइन कोचिंग से निकलकर ऑनलाइन आ रहे और ज्यादा से ज्यादा बच्चो को पढ़ा रहे। मौजूदा समय में Physics wallah चैनल के founder अलख पांडेय सर काफी पॉपुलर है और ज्यादा से ज्यादा बच्चे उनसे पढ़ना चाहते है।

Alakh pandey सर के अपने youtube channel पर 11.3 million subscriber हैं । अलख पांडे सर अपने चैनल पर NEET और JEE की तैयारी करवाते है। अपने हाई लेवल ऊर्जा की वजह से किसी भी टॉपिक को बहुत आसानी और गहराई से समझा देते है। ऑनलाइन के अलावा कोटा में आफलाइन भी पढ़ाते है।

Best physics teacher in India for NEET

दोस्तों अगर आप NEET की तैयारी करते हो और अगर बात की जाये NEET के लिए सबसे अच्छे टीचर की तो आशीष अरोड़ा सर भारत की सबसे मशहूर कोचिंग में से एक Allen career institute में काफी लंबे अर्से तक पढ़ाए है फिर इन्होंने खुद को unacademy पर शिफ्ट कर लिया । राजस्थान की मिट्टी में जन्मे आशीष अरोड़ा सर के पढ़ाए बच्चो में हजारों टॉपर रहे है।

आशीष अरोड़ा सर का ऑनलाइन स्टडी एजुकेशन प्लेटफॉर्म physics galaxy.com है जिसकी शुरुवात इन्होंने 2008 में की थी इसी नाम से इनका youtube channel भी है जिसपर 1.18 मिलियन subscriber हैं। आशीष सर NEET और JEE के लिए भारत के सबसे अच्छे शिक्षकों में से एक है।

Best physics teacher in India for JEE

NV सर का पूरा नाम नितिन विजय है और ये एक समय आईआईटी के छात्र रह चुके हैं। NV सर प्रसिद्ध भौतिक विख्याता और मोशन एजुकेशन कोचिंग के founder और सीईओ है। राजस्थान के रहने वाले NV सर पूरे भारत में फिजिक्स के ज्ञाता के रूप में जाने जाते हैं।

राजस्थान के कोटा में जन्मे NV सर IIT BHU से इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी की है और बनारस में ही अपने पढ़ाने के सफर को शुरू किया और फिर बाद में खुद को अपने जन्मभूमि कोटा में शिफ्ट कर लिया । मौजूदा समय में NV सर JEE और NEET के एग्जाम के लिए सबसे भरोसेमंद टीचर्स में से एक हैं।

Best physics teacher on youtube list in hindi

क्रम संख्या टीचर प्लेटफार्म
1अलख पांडेय Physics Wallah youtube channel
2एन वी सर Motion Education, Kota
3आशीष अरोरा सर Physics Galaxy
4एच सी वर्मा HC Verma youtube channel
5अमन धतरवाल Apna college youtube channel
6जयंत सर Unacademy
7नमो सर Unacademy
8रवि शाक्य सर Gravitaion classes kanpur
9बिपिन सर Physics Wallah youtube channel
10पंकज सर Physics Wallah youtube channel

Best physics teacher in india related FAQ

भारत के सबसे पॉपुलर टीचर कौन है ?

पटना के खान सर भारत के सबसे पॉपुलर टीचर में से एक है जिनका सबसे बड़ा educational चैनल है जिस पर 21 मिलियन से ज्यादा subscriber है।

दुनिया के सबसे अच्छे फिजिक्स टीचर कौन है ?

वालटर लेविन दुनिया के सबसे बड़े फिजिक्स गुरु है।

फिजिक्स के जनक किसे माना जाता है ?

Sir Isaac Newton को फिजिक्स का पिता माना जाता है।

निष्कर्ष – तो दोस्तो हमने इस लेख में भारत में सबसे अच्छे और प्रसिद्ध फिजिक्स टीचर ( Best physics teacher in India ) के बारे में जाना साथ ही 10 लोगो की लिस्ट भी देखी। उम्मीद करते है आपके सवालों के जवाब इस लेख को पढ़ने के बाद हल हो गए होंगे। Top 10 jankari से जुड़ने के लिए धन्यवाद।

और भी पढ़े ( Read more ) –

मेरा नाम Samar Rao है और मैं ब्लॉग Top 10 jankari का Founder हूँ। मैं Engineering field का छात्र हूँ इसलिए मुझे Technology से काफी लगाव है। मुझे सीखना और सिखाना पसंद है जिस वजह से मैं इस ब्लॉग के जरिये Top 10 सम्बंधित रोचक जानकारी आपके साथ शेयर करता हूँ। मैं एक Creator, Professional Blogger, Content Writer और Web & App Developer के तौर पर सेवा भी देता हूँ। मुझे लिखना, नयी जगह घूमना और जरूरतमंद लोगो की मदद करना पसंद है।

2 thoughts on “भारत के सबसे अच्छे फिजिक्स टीचर कौन है | Top 10 best physics teacher in India”

Leave a Comment

YouTube
Telegram
WhatsApp