दुनिया की 10 सबसे बड़ी कंपनी कौनसी है | Duniya ki sabse badi company list

नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका एक और बहुत शानदार लेख में जिसमे हम जानेंगे दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी ( Duniya ki sabse badi company kaun si hai ) के बारे में। जी हाँ दोस्तों आपने बहुत सी बड़ी बड़ी कंपनियों के बारे में सुना होगा जैसे Apple , Microsoft, Google और आपको लगता होगा यही दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी है। अगर दोस्तों आपको ऐसा ही लगता है तो आप गलत है क्योकि ये दुनिया की सबसे पॉपुलर कामनियो में से एक है साथ ही अमिर कंपनियों की लिस्ट में भी शामिल है।

दोस्तों अगर आप गौर करेंगे तो सबसे ज्यादा कम्पनिया या उनके Owner अमेरिका या चीन देश में है जो अलग अलग देशो में भी अपनी कंपनी चला रहे जिसके वजह से लाखो करोडो लोगो को रोज़गार भी मिल रहा। तो चलिए देर न करते हुए जानते है World Top 10 biggest company के बारे में जिनसे किसी देश की GDP में सबसे बड़ा योगदान है।

Duniya ki sabse badi company के बारे में

दोस्तों इस लेख में हम दुनिया की 10 सबसे बड़ी कंपनी के बारे में जानेंगे। इस लेख में दी जाने वाली Duniya ki sabse badi company से सम्बंधित जानकारी उस कंपनी के ब्रांचेज, उसमे काम करने वाले कर्मचारी और उसके द्वारा बनाये गए revenue के आधार पर होगी साथ ही आपको मार्किट कैप के अनुसार भी लिस्ट निचे देखने को मिल जायेगा। तो आइये जानते है Duniya ki sabse badi company के बारे में।

10- सीवीएस हेल्थ (CVS Health)

सीवीएस हेल्थ, एक हेल्थ केयर कंपनी है, और इस कंपनी का हेडक्वार्टर्स अमेरिका में है। ये कंपनी दुनिया की दसवीं सबसे बड़ी कंपनी है और अमेरिका की चौथी सबसे बड़ी कंपनी है।

  • इंडस्ट्री – Healthcare
  • कुल कमर्चारी – 259,500
  • देश – China
  • आय – $322,467

9- चीन स्टेट कंस्ट्रक्शन इंजीनियरिंग ( China State Construction Engineering )

चीन स्टेट कंस्ट्रक्शन इंजीनियरिंग एक चीन की कंस्ट्रक्शन इंजीनियरिंग कंपनी है जो चीन की चौथी और दुनिया की नौवीं सबसे बड़ी कंपनी है। ये चीन में 1957 में स्टार्ट हुई थी और इसका मुख्यालय बीजिंग में है।

  • इंडस्ट्री – Construction
  • कुल कमर्चारी – 382,492
  • देश – China
  • आय – $305,885

8- Volkswagen (फॉक्सवैगन)

Volkswagen एक ऑटोमोटिव कारपोरेशन है ऑटोमोबाइल मनुफैक्चर करती है और ये कंपनी दुनिया की आठवीं नंबर की कंपनी है, ये कंपनी जर्मनी में 1937 में स्टार्ट की गयी थी। यह फ़ॉल्क्सवागन समूह का प्रमुख ब्रांड है, जो 2016 और 2017 में दुनिया भर में बिक्री के हिसाब से सबसे बड़ा कार निर्माता है। 

  • इंडस्ट्री – Automotive Company
  • कुल कमर्चारी – 675,805
  • देश – Germany
  • आय – $293,685

7- Apple (एप्पल)

यह एक इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी है जिसका हेडक्वार्टर्स अमेरिका के कैलिफ़ोर्निया में है, ये कंपनी दुनिया की सातवीं सबसे बड़ी कंपनी है और साथ ही अमेरिका की तीसरी सबसे बड़ी कंपनी है। इस कंपनी की स्थापना 1976 में हुई थी स्टीव जॉब्स के द्वारा।

  • इंडस्ट्री – Electronics
  • कुल कमर्चारी – 164,000
  • देश – United States
  • आय – $394,328

6- Saudi Aramco (सऊदी अरामको )

Saudi Aramco एक आयल एंड गैस कंपनी है और इस कंपनी का हेडक्वार्टर्स Saudi Arabia में है। ये कंपनी दुनिया की छटवी सबसे बड़ी कंपनी है जिसकी स्थापना 1933 में हुई थी।

  • इंडस्ट्री – Oil and gas
  • कुल कमर्चारी – 70,496
  • देश –  Saudi Arabia
  • आय – $603,651

5- Sinopec (सिनोपेक)

Sinopec चीन पेट्रोकेमिकल कारपोरेशन कंपनी है और ये आयल और गैस की कंपनी है ये चीन की तीसरी और दुनिया की पांचवी सबसे बड़ी कंपनी है। इस कंपनी की शुरुवात चीन में साल 2000 में हुई थी जिसका मुख्यालय बीजिंग में है।

  • इंडस्ट्री – Oil and Gas
  • कुल कमर्चारी – 667,793
  • देश – China
  • आय – $326,953

4- China National Petroleum (चीन नेशनल पेट्रोलियम)

यह चीन की आयल एंड गैस की कंपनी है जो दुनिया की चौथी और चीन की तीसरी सबसे बड़ी कम्पनीज में से एक है साथ ही यह चीन का प्रमुख तेल एवं प्राकृतिक गैस का कॉर्पोरेशन तथा विश्व के सबसे बड़े एकीकृत ऊर्जा समूहों में भी एक है।

  • इंडस्ट्री – Oil and Gas
  • कुल कमर्चारी – 1,087,049
  • देश – China
  • आय – $483,019

3- State Grid Corporation (स्टेट ग्रिड कारपोरेशन)

State Grid चीन की एक इलेक्ट्रिक यूटिलिटी कंपनी है और ये दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी कंपनी मानी जाती है। ये कंपनी एक पुरानी कंपनी है जो चीन से 2002 में शुरू की गई थी और अब दुनिया भर में फ़ैल गयी है।

  • इंडस्ट्री – Electric Utility Company
  • कुल कमर्चारी – 70,496
  • देश – China
  • आय – $603,651

2- Amazon (अमेज़न)

जुलाई 1994 में शुरू हुई यह कंपनी पहले सिर्फ एक ऑनलाइन बुक्स स्टोर थी लेकिन आज Amazon की दुकान में सब कुछ मिलता है। ऑनलाइन शॉपिंग के अलावा Amazon पर गाने, वीडियो, इ-बुक, ऑडियो बुक, amazon fire tv stick, amazon echo और amazon प्राइम वीडियो सब मिलता है। amazon के मालिक जेफ़ बेजोस दुनिया के सबसे अमीर इंसान है और ऐमेज़ॉन की मार्केट वैल्यू 874 बिलीयन डॉलर है.

  • इंडस्ट्री – Retail Company
  • कुल कमर्चारी – 1,541,000
  • देश – USA
  • आय – $513,983

1- Walmart (वालमार्ट)

दोस्तों आज के समय में यह दुनिया की सबसे बड़ी company बन गयी है। यह एक रिटेल कंपनी है जो बहुत बड़ा मार्केट के रूप में विस्तारित है जहाँ आपको लगभग सभी चीज़ें मिल जाएँगी। वालमार्ट की स्थापना 2 जुलाई 1962 में हुई थी जिसके संस्थापक सैम वॉटसन है।

  • इंडस्ट्री – Retail Company
  • कुल कमर्चारी – 2,100,000
  • देश – USA
  • आय – $611,289

Top 10 companies list in world 2024 by market cap

CompanySectorMarket Cap (in USD)
AppleTechnology$2.894 trillion
MicrosoftTechnology$2.824 trillion
Saudi AramcoOil & Gas$2.062 trillion
Alphabet (Google)Technology$1.778  trillion
AmazonE-commerce$1.567 trillion
NvidiaTechnology$1.384 trillion
Meta PlatformsSocial Media$946.65 billion
Berkshire HathawayDiversified Investments$781.83 billion
TeslaAutomotive$685.21  billion
Eli LillyPharmaceuticals$597.02  billion

निष्कर्ष – तो दोस्तों यह थी Duniya ki sabse badi company से सम्बंधित जानकारी जिसमे आपने अपने स्टोर और कर्मचारी के आधार पर 10 बड़ी कंपनियों के बारे में जाना साथ ही market cap के अनुसार सूची भी देखी। उम्मीद करते है यह लेख आपको पसंद आया होगा। पूरा लेख पढ़ने और Top 10 jankari से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद। लेख शेयर करना ना भूले।

और भी पढ़े ( Read more ) –

FAQ – दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी

भारत की सबसे बड़ी कंपनी कौन सी है ?

मार्केट कैप के हिसाब से रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) देश की सबसे बड़ी कंपनी है।

किस कंपनी का ब्रांड सबसे मूलयवान है ?

 Apple 335.1 अरब डॉलर की कुल ब्रांड वैल्यू के साथ दुनिया का सबसे मूल्यवान ब्रांड है।

एशिया की सबसे बड़ी कंपनी कौन सी है ?

Alibaba एशिया की सबसे बड़ी कंपनी कौन सी है।

मेरा नाम Samar Rao है और मैं ब्लॉग Top 10 jankari का Founder हूँ। मैं Engineering field का छात्र हूँ इसलिए मुझे Technology से काफी लगाव है। मुझे सीखना और सिखाना पसंद है जिस वजह से मैं इस ब्लॉग के जरिये Top 10 सम्बंधित रोचक जानकारी आपके साथ शेयर करता हूँ। मैं एक Creator, Professional Blogger, Content Writer और Web & App Developer के तौर पर सेवा भी देता हूँ। मुझे लिखना, नयी जगह घूमना और जरूरतमंद लोगो की मदद करना पसंद है।

Leave a Comment

YouTube
YouTube
Telegram
WhatsApp