हर साल लाखो विद्यार्थी इंटरमीडिएट पास होकर इंजीनियरिंग कॉलेज में एडमिशन लेने के लिए entrance exam देते हैं। सभी की ख्वाइश होती है देश के बड़े और अच्छे कॉलेज में एडमिशन लेना जो सरकारी भी हो। ऐसे में बहुत से छात्रों को पता ही नहीं होता की देश के बड़े इंजीनियरिंग कॉलेज कौन से हैं और कहां है। हमारे देश में लगभग 800 से ज्यादा इंजीनियरिंग कॉलेज हैं इस आर्टिकल मे हम Top 10 best IIT engineering college list के बारे में जानेंगे। इस आर्टिकल से पहले मैंने भारत के 10 बड़े विश्वविद्यालय के बारे में बताया था आप उसको भी जरूर पढ़े।
List of best Govt. engineering college in India। Bharat ke 10 bade IIT college
10. IIT Indore
इसकी स्थापना 2009 में इंदौर से पूर्व में लगभग 25 किलोमीटर दूर सिमरौल नामक स्थान पर हुई थी। शुरुवात में इसकी कक्षाएं देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के इंजीनियरिंग एवं प्रौग्तेहासिक संस्थान में लगानी पड़ी थी लेकिन 2016 से रेगुलर इसमें लगने लगी। इसमें मुख्य तीन विभाग हैं। मूल विज्ञान विभाग, इंजीनियरिंग विभाग और मानविकी & सामाजिक विभाग। इंजिनियरिंग के लिए यहां मुख्य विभाग हैं।
Branch list
• Computer science and engineering
• Electrical engineering
• Mechanical engineering
• Civil engineering
• Metallurgy and material engineering
9. IIT BHU
प्राचीन शहर काशी में स्थित इस कॉलेज की स्थापना 1919 में हुई थी लेकिन आधिकारिक तौर पर दर्जा 2012 मिली थी। इसकी स्थापना तीन फैकल्टी द्वारा की गई थी जो हैं बनारस इंजीनियरिंग कॉलेज, कॉलेज ऑफ़ मेटलर्जी एवं माइनिंग और कॉलेज ऑफ टेक्नोलॉजी। नीलसन बेस्ट कॉलेज सर्वे 2016 में IIT BHU को भारत के best engineering college रैंक में छठा स्थान मिला था। इसमें मुख्य दस ब्रांच हैं।
Branch list
• Chemical engineering
• Electrical engineering
• Ceramic engineering
• Mechanical engineering
• Civil engineering
• Metallurgy engineering
• Mining engineering
• Pharmaceutical engineering
• Computer science and engineering
• Electronics engineering
8. IIT Hyderabad
इसको मानव संसाधन विकास मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा तेलंगाना के मेदक जिले में स्थापित किया गया था। इसका पहला सत्र 2008 में शुरू किया गया था जो अस्थाई रूप से था। स्थाई रूप से इसको 2012 में शिफ्ट कर दिया गया था। इसमें मुख्य ब्रांच हैं।
Branch list
• Electrical engineering
• Computer science and engineering
• Mechanical engineering
• Aerospace engineering
• Civil engineering
• Chemical engineering
• Metallurgy & material engineering
• Biomedical engineering
7. IIT Guwahati
इसकी स्थापना 1994 में असम राज्य के गुवाहाटी शहर से 20 किलोमीटर दूर हुआ था। यह कॉलेज एक तरफ ब्रह्मपुत्र नदी के किनारे व दूसरी तरफ पहाड़ों से घिरे प्राकृतिक घटा के बीच स्थित है जो पढ़ने के लिए मनमोहक वातावरण प्रदान करती है। थोड़े ही समय में यह संस्थान विश्व स्तर पर अपनी पहचान बनाने में सफल रहा व संस्था में अत्याधुनिक वैज्ञानिक और अभियांत्रिकी उपकरण उपलब्ध है।
इसमें मुख्य ब्रांच मौजूद हैं।
Branch list
• Civil engineering
• Chemical engineering
• Biosciences and bioengineering
• Computer science and engineering
• Electrical and electronics engineering
यह भी पढ़े – भारत की 10 सबसे अच्छी किताब
6. IIT ROORKEE
यह इंजीनियरिंग कॉलेज उत्तराखंड राज्य के रुड़की जगह पर स्थित है जिसकी स्थापना 1847 में हुई थी। इसको सबसे पहले थॉमसन सिविल इंजीनियरिंग कॉलेज के नाम से जाना जाता था फिर 1949 में इसको विश्वविद्यालय का दर्जा मिला तब इसको रुड़की विश्वविद्यालय के नाम से जाना जाने लगा लेकिन 2001 में इसको Indian institute of technology में परिवर्तित कर दिया गया। रूपांतरण के बाद से यह संस्थान देश को जनशक्ति व ज्ञान उपलब्ध कराने में अहम भूमिका अदा किया है। इसमें मुख्य ब्रांच हैं।
Branch list
• Bioscience and bioengineering
• Electrical engineering
• Electronics & communication engineering
• Metallurgy and material engineering
• Civil engineering
• Earthquake engineering
• Mechanical and industrial engineering
• Computer science and engineering
• Polymer and process engineering
• Chemical engineering
5. IIT Kharagpur
भारत सरकार द्वारा इसको 1951 में पश्चिम बंगाल के खड़गपुर में स्थापित किया गया था। सात सबसे पुराने आईआईटी संस्थानों में इसका भी नाम शामिल है। भारत की स्वाधीनता के बाद इसकी स्थापना की गई जिससे उच्च कोटि के वैज्ञानिकों और इंजीनियर्स को प्रशिक्षित किया जा सके। इंजिनियरिंग शिक्षा सर्वे इंडिया टुडे व आउटलुक द्वारा इसको सर्वोच्च इंजीनियरिंग कॉलेज में शीर्ष स्थान प्राप्त हुआ था।
Branch list
• Aerospace Engineering
• Chemical Engineering
• Civil Engineering
• Electrical Engineering
• Electronics and Electrical Communication Engineering
• Mechanical Engineering
• Computer Science & Engineering
• Metallurgical & Materials Engineering
• Agricultural and Food Engineering
• Industrial and Systems Engineering
• Mining Engineering
• Ocean Engineering and Naval Architecture
• Biotechnology and Biochemical Engineering
• Instrumentation Engineering
• Manufacturing Science and Engineering
4. IIT Kanpur
इस संस्था की स्थापना उत्तर प्रदेश के शहर कानपुर में 1959 में अमेरिका के नौ कॉलेजों के सहयोग से हुई। यह मुख्य रूप से विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के शोध में प्रमुख संस्थान बनकर उभरा है। यह करीब 1055 एकड़ भूमि में फैला है। इसके मुख्य शाखाएं हैं।
Branch list
• Electrical engineering
• Civil engineering
• Mechanical engineering
• Chemical engineering
• Biology & Biological engineering
• Industrial and management engineering
• Nuclear engineering
• Aerospace engineering
• Material science and engineering
• Computer science and engineering
3. IIT Delhi
इस कॉलेज की स्थापना 1961 में दिल्ली के हौज खास स्थित किया गया था। यह भारत के प्रमुख औद्योगिक संस्थानों में से एक है जिसको इंडिया टुडे नीलसन बेस्ट कॉलेज सर्वे 2015 में इसको पांचवां स्थान प्राप्त हुआ था। इसके कैंपस में 13 हॉस्टल व एक शॉपिंग मॉल भी है। इसमें मुख्य ब्रांच हैं।
Branch list
• Mechanical engineering
• Civil engineering
• Textile and fibre engineering
• Electrical engineering
• Material science and engineering
• Energy science and engineering
• Computer science and engineering
• Biochemical engineering and technology
2. IIT Mumbai
इसकी स्थापना 1958 में मुंबई के उत्तर पश्चिम में पवई झील के किनारे हुई थी। Indian institute of technology श्रृंखला में यह दूसरे स्थान पर व महाराष्ट्र राज्य का यह सबसे बड़ा विश्वविद्यालय है। इस संस्थान ने कई नायाब चेहरे को प्रशिक्षित किया है जो आज विश्व कि कोने कोने में अपनी कामयाबी का लुत्फ ले रहे। इसमें मुख्य ब्रांच हैं।
Branch list
• Aerospace engineering
• Chemical engineering
• Janpath engineering
• Computer science and engineering
• Electrical engineering
• Mechanical engineering
• Metallurgical engineering & material science
1. IIT Madras
हमारे Top 10 best IIT engineering college के लिस्ट में यह पहले स्थान पर है। यह तमिलनाडु राज्य के चेन्नई शहर में है जिसकी स्थापना 1959 में हुई थी। यह संस्थान देश भर में अपने बेहतरीन रिसर्च सेंटर व इंडस्ट्रियल कंसल्टेंसी के लिए जाना जाता हैं। इंडिया टुडे नीलसन बेस्ट कॉलेज सर्वे 2014 के अनुसार इस संस्थान को पांचवा स्थान प्राप्त हुआ था लेकिन अभी 2021 में शिक्षा मंत्री द्वारा National institutions ranking में इसको प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है।
Branch list
• Electrical engineering
• Chemical engineering
• Naval and ocean engineering
• Computer science and engineering
• Mechanical engineering
• Civil engineering
• Metallurgical & material engineering
• Aerospace engineering
निष्कर्ष – इस आर्टिकल मे मैने भारत के Top 10 best IIT College के बारे में बताया है। उम्मीद करता हूं आप लोगो को यह आर्टिकल पसंद आएगा इस आर्टिकल से कुछ जानने को मिलेगा और आप इसे ज्यादा से ज्यादा शेयर करेंगे जिससे और भी हमारे पाठक पढ़ सके।
इन्हे भी पढ़े :-