दुनिया का सबसे बड़ा स्कूल कौनसा है, देखे 10 लिस्ट – Duniya ka sabse bada school

नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका एक और नए मजेदार आर्टिकल में जिसमें हम जानेंगे दुनिया का सबसे बड़ा स्कूल ( Duniya ka sabse bada school ) कौन सा है और कहां है। वैसे तो हर किसी के लाइफ में स्कूल का बहुत बड़ा महत्व होता है और दुनिया में लाखों से भी ज्यादा स्कूल हैं लेकिन क्या आपको पता है की सबसे बड़ा स्कूल किस देश में है अगर नहीं पता तो आपको जानकर हैरानी होगी की विश्व का सबसे बड़ा स्कूल भारत देश में है। तो आइए विस्तार से जानते हैं विश्व के 10 सबसे बड़े स्कूल के बारे में।

दुनिया का सबसे बड़े स्कूल – Biggest school in the world

तो आइए इस सवाल से पर्दा हटाते हैं कि दुनिया का सबसे बड़ा स्कूल कौन सा है और जानते हैं उस स्कूल के बारे में तो आपको बता दें वह स्कूल भारत के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बना है जिसका नाम ‘ सिटी मांटेसरी स्कूल’ है ।

इस स्कूल की शुरुआत 1959 में 500 बच्चों के साथ शुरू हुई थी जिसकी स्थापना जगदीश गांधी और डॉक्टर भारती गांधी ने किया था। आज के समय में इस स्कूल में लगभग 58000 से ज्यादा बच्चे पढ़ते हैं यह स्कूल ICSE बोर्ड से मान्यता प्राप्त है।

आज के समय में स्कूल क्लास 1 से 12वीं तक है इसमें कुल 20 केंपस है अगर बात करें कुल स्टाफ की तो इसमें 450 कर्मचारी कार्य करते हैं जिसमें शिक्षक सहायक कर्मचारी सफाई कर्मी रिक्शा चालक इलेक्ट्रिशियन बड़ा ही और माली आदि शामिल है।

स्कूल में 1000 से अधिक कक्षाएं हैं और 370 कंप्यूटर हैं। बात करें इस स्कूल में लगने वाले फीस की तो मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस स्कूल की हॉस्टल फीस लगभग ₹4000 के आसपास है यह फीस समय के साथ उपर नीचे भी हो सकती हैं।

दुनिया के सबसे बड़े स्कूल के नाम दर्ज रिकॉर्ड

दुनिया का सबसे बड़ा स्कूल कौनसा है, देखे 10 लिस्ट - Duniya ka sabse bada school

स्कूल को कई पुरस्कारों से नवाजा जा चुका है जैसे कि 2013 में इसे दुनिया के सबसे बड़े स्कूल के रूप में गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल किया गया था। इसके अलावा साल 2002 में इसे यूनेस्को द्वारा पीस एजुकेशन का अवार्ड मिल चुका है। तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा द्वारा इस स्कूल को हो Hope of humanity अवार्ड दिया गया था।

Duniya ka sabse bada school list

रैंक स्कूल नाम स्थान
1City Montessary schoolIndia
2Schloss salem school Germany
3D kleine kapitein schoolNetherland
4ZILArt school Russia
5Queen Ethelberg’s college United Kingdom
6Terraset Elementary schoolUSA
7Abu Dhabi international school UAE
8Chartehouse school UK
9Watershed schoolUSA
10Rong Qiao sedun school China

निष्कर्ष – तो दोस्तों यह थी दुनिया के सबसे बड़े स्कूल से संबंधित जानकारी उम्मीद करते हैं लेख पूरा पढ़ने के बाद आपको पता चल गया होगा कि कौन से हैं वह दुनिया के 10 सबसे बड़े स्कूल। इस लेख से आपको कुछ नया जानने को मिला हो तो शेयर जरूर करें धन्यवाद।

और भी पढ़े –

दुनिया का सबसे बडा स्कूल सम्बंधित FAQ

भारत का सबसे बड़ा स्कूल कौनसा है ?

सिटी मोंटेसरी स्कूल

दुनिया का सबसे महंगा स्कूल कौनसा है ?

Le Rosey school switzerland

भारत का सबसे महंगा स्कूल कौनसा है ?

The Doon school Dehradun

मेरा नाम Samar Rao है और मैं ब्लॉग Top 10 jankari का Founder हूँ। मैं Engineering field का छात्र हूँ इसलिए मुझे Technology से काफी लगाव है। मुझे सीखना और सिखाना पसंद है जिस वजह से मैं इस ब्लॉग के जरिये Top 10 सम्बंधित रोचक जानकारी आपके साथ शेयर करता हूँ। मैं एक Creator, Professional Blogger, Content Writer और Web & App Developer के तौर पर सेवा भी देता हूँ। मुझे लिखना, नयी जगह घूमना और जरूरतमंद लोगो की मदद करना पसंद है।

Leave a Comment

YouTube
YouTube
Telegram
WhatsApp