भारत का सबसे बड़ा बैंक कौन सा है 2024 में | Bharat ka sabse bada bank kaun sa hai

नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका एक बहुत ही रोचक आर्टिकल में जिसमे हम आज जानेंगे भारत के 10 सबसे बैंको ( Bharat ka sabse bada bank kaun sa hai ) के बारे में। दोस्तों आम लोगो का सबसे ज्यादा लगाव बैंक से ही होता है और हर महीने में एक बार तो इंसान अपने करीबी बैंक में पहुंच ही जाता है।

2024 के शुरू होते ही लोगो का सवाल गूगल पर घूमने लगा था की भारत का सबसे बड़ा बैंक कौन सा है ? और अगर आप भी इसी सवाल का जवाब जानने आये है तो आप बिलकुल सही वेबसाइट पर पधारे है। इस लेख को पूरा पढ़ने के बाद आपका सवाल ख़त्म हो जायेगा। तो चलिए जानते है भारत के सबसे बड़े बैंक के बारे में साथ ही सूची भी देखेंगे।

Bank kya hota hai | Bank meaning in hindi

बैंक उस वित्तीय संस्था को कहते हैं जो जनता से धनराशि जमा करने तथा जनता को ऋण देने का काम करता है। लोग अपनी अपनी बचत राशि को सुरक्षा की दृष्टि से अथवा ब्याज कमाने के हेतु इन संस्थाओं में धनराशि जमा करते और आवश्यकतानुसार समय समय पर निकालते रहते हैं। बैंक को हिंदी में अधिकोष कहा जाता है। वहीं अगर बैंक की फुल फॉर्म की बात करें तो वो बॉरोइंग, एकसेप्टिक, नेगोशिएटिंग और कोडिंग है।

Types of Bank in India in hindi

भारत में बैंक देखे तो कई प्रकार के होते है जो निम्न है …

  • Central Bank
  • Commercial Banks
  • Co-operative Banks
  • Payment Banks
  • Scheduled Banks
  • Non-scheduled Banks

क्या आपको पता है जिन बैंको का हम इस्तेमाल करते है वो कौन से बैंक है ? Commercial Bank जी हाँ हम इस बैंक में अपना लेन देन करते है वो वाणिज्य बैंक कहलाते है। Commercial Bank अंतर्गत भी कई तरह के बैंक आते है जैसे जो है।

  • Private Sector Banks
  • Public Sector Banks
  • Regional Rural Banks
  • Foreign Banks

Bharat ka sabse bada bank kaun sa hai

दोस्तों भारत में कौनसा सबसे बड़ा बैंक है इसको निर्धारित हम इन तरीको से कर सकते है जिसमे पुरे भारत में मौजूद उसकी शाखाओ के अनुसार, उसके कुल कितने एटीएम है और कितने कर्मचारी उसमे काम करते है आदि को देखकर या फिर दूसरा तरीका ये है की उस बैंक में कितना लेंन देन होता है और उस बैंक के पास कितने पैसे है इसके अनुसार। इन दोनों तरीको के अनुसार बात करे Bharat ka sabse bada bank की तो उसमे SBI ( State Bank Of India ) सबसे बड़ा बैंक है।

Top 10 largest bank of India list in hindi

क्रम संख्या बैंक का नाम कुल शाखा कुल एटीएम कुल कर्मचारी
1State Bank of India22,21962,6172,45,642
2HDFC Bank Ltd.634218,1301.41 lakh
3ICICI Bank Ltd.527515,58997,354
4Kotak Mahindra Bank Ltd.475810,99078,300
5Axis Bank Ltd.405011,80055,500
6IndusInd Bank Ltd.2015288633,582
7Punjab National Bank12,24813,0001,03,144
8Bank Of Baroda950012,98979,806
9Bank of India5108805751,459
10Yes Bank Ltd.1000180023,800

भारत के 10 सबसे बड़े Public sector bank लिस्ट

1) भारतीय स्टेट बैंक₹2,110
2) पंजाब नेशनल बैंक₹774.22
3) यूनियन बैंक ऑफ इंडिया₹696.39
4) केनरा बैंक₹558.30
5) बैंक ऑफ बड़ौदा₹422
6) बैंक ऑफ इंडिया₹418
7) इंडियन बैंक₹405.74
8) सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया₹259
9) इंडियन ओवरसीज बैंक₹235.2
10) यूको बैंक₹185.61
11) बैंक ऑफ महाराष्ट्र₹130.53
12) पंजाब एंड सिंध बैंक₹87.44

Top 10 private banks of India in hindi

1) एचडीएफसी बैंक₹ 148365
2) आईसीआईसीआई बैंक₹ 104322
3) एक्सिस बैंक₹ 80,847
4) कोटक महिंद्रा बैंक₹ 56,814
5) इंडस्लैंड बैंक₹ 35,500
6) यस बैंक₹ 23,475
7) आईडीएफसी बैंक₹ 18,221
8) फेडरल बैंक₹ 16,271
9) बंधन बैंक₹ 14,633
10) साउथ इंडियन बैंक₹ 8,490

निष्कर्ष – तो दोस्तों आपने इस आर्टिकल में बैंक क्या होता है उसका हिंदी अर्थ क्या है तथा भारत का Bharat ka sabse bada bank kaun sa hai इसके बारे में और साथ ही इससे सम्बंधित सूचि भी देखी। अभी भी कोई confusion हो तो निसंदेह कमेंट करके आप पूछ सकते है। दोस्तों एक लेख तैयार करने में बहुत समय और मेहनत लगती है इसलिए शेयर करना ना भूले।

और भी पढ़े ( Read more ) –

Bharat ka sabse bada bank related FAQ

Forbes के बैंक सर्वे कड़े अनुसार भारत का No. 1 बैंक कौनसा है

HDFC

भारत में वर्तमान में कुल कितने बैंक है ?

भारत में बैंको के विलय के बाद अब कुल 12 बैंक है।

पुरे विश्व का सबसे बड़ा बैंक कौन सा है ?

जेपी मॉर्गन चेज विश्व की सबसे बड़ी और सबसे अमीर बैंक है।

भारत का सबसे पुराना बैंक कौन सा है ?

Allahabad Bank

मेरा नाम Samar Rao है और मैं ब्लॉग Top 10 jankari का Founder हूँ। मैं Engineering field का छात्र हूँ इसलिए मुझे Technology से काफी लगाव है। मुझे सीखना और सिखाना पसंद है जिस वजह से मैं इस ब्लॉग के जरिये Top 10 सम्बंधित रोचक जानकारी आपके साथ शेयर करता हूँ। मैं एक Creator, Professional Blogger, Content Writer और Web & App Developer के तौर पर सेवा भी देता हूँ। मुझे लिखना, नयी जगह घूमना और जरूरतमंद लोगो की मदद करना पसंद है।

Leave a Comment

YouTube
YouTube
Telegram
WhatsApp