नमस्कार दोस्तो स्वागत है आपका एक और रोचक आर्टिकल में जिसमे हम जानेंगे Best maths teacher in India के बारे में जिनसे पढ़ने के बाद maths ज्यादातर लोगो का पसंदीदा विषय बन जाता है। अगर आप competitive exam की तैयारी कर रहे तो maths आपके लिए मुख्य विषय में से एक है जो की स्कोरिंग विषय भी मानी जाती हैं । मैथ्स आपको रेलवे, एसएससी, बैंकिंग आदि हर तरह की परीक्षा देखने को मिलती है इसलिए इस विषय पर आपका पकड़ होना आवश्यक है जो आपको कोई भी एग्जाम क्वालीफाई करने में अहम भूमिका निभायेगी। आज का समय ऑनलाइन का चल रहा इसलिए आपको मैथ्स के लिए बेहतरीन टीचर्स यूट्यूब पर मिल जायेंगे जिनसे पढ़ने के बाद आप उनके दीवाने हो जायेंगे तो चलिए जानते हैं कौन है वो Best maths teacher on youtube in India
Best maths teacher in India for competitive exams
आइए उन 10 सबसे अच्छे मैथ्स टीचर के बारे में जानते है जो youtube पर मैथ्स सबसे अच्छा पढ़ाते है जिनसे पढ़ने के बाद आपके सारे doubt क्लियर हो जायेंगे।
10. अवधेश दीक्षित सर
दीक्षित सर का मैथ्स विषय से काफी लगाव शुरू से ही रहा है। इन्होंने SSC CGL में 71वी रैंक हासिल की थी और इनकम टैक्स इंस्पेक्टर के तौर पर चयनित हुए। इन्होंने Byju और Unacademy जैसे बड़े प्लेटफार्म पर पढ़ाया जहां से काफी बच्चे इनसे जुड़ गए और इनके पढ़ाने के तकनीक को पसंद करने लगे। फिलहाल ये अपने youtube channel पर पढ़ाते है जिसका नाम Dixit sir है और इसपर इनके 213 k सब्सक्राइबर है।
9. साकेत सर
बैंक की परीक्षाओं के लिए सर्वश्रेष्ठ गणित टीचर आप इन्हे कह सकते है। साकेत सर ने बैंक पीओ और कई अन्य जैसे RAS, कैट, सीडीएस और एसएससी की परीक्षाएं पास किए हैं। इन्होंने ही उत्कर्ष क्लासेज जोधपुर चैनल की शुरुवात की थी और उसी पर पढ़ाते है जिसपर वर्तमान में 11.5 मिलियन सब्सक्राइबर हैं।
8. मोहित गोयल सर
प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए मोहित गोयल सर एक बेस्ट ऑप्शन है जिनसे पढ़कर आप अपना मैथ्स विषय पर अच्छी पकड़ बना सकते है। इन्होंने कई परीक्षाएं पास की है साथ ही एसएससी सीजीएल और यूपीएससी जैसे परीक्षा में भी सफलता हासिल की है। गोयल सर अपने यूट्यूब चैनल पर पढ़ाते है जिसका नाम SSC Maths by Mohit Goyal Sir है और इस चैनल पर 359k सब्सक्राइबर है। Youtube channel के अलावा के ये अपने ऐप MG concept पर उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा प्रदान करते हैं।
7. आदित्य रंजन सर
आदित्य रंजन सर वर्तमान में Central Excise Inspector के पद पर सेवा दे रहे। इन्होंने SSC CGL परीक्षा 2019 में 700 में से 644 रैंक हासिल किया था। आदित्य सर मैथ्स आपको यूट्यूब चैनल Rankers Gurukul पर पढ़ाते है जिसपर मौजूदा समय में 1.53 मिलियन की भारी संख्या में सब्सक्राइबर है।
6. रेमो सर
रेमो सर एक प्रसिद्ध गणित संकाय हैं जो CAT परीक्षा में 99% लाए थे। रेमो सर फिलहाल एसएससी सीजीएल के लिए पढ़ाते है । रेमो सर में आपको एक अलग ही जज्बा और जुनून नजर आएगा पढ़ाई के प्रति जिस वजह से उन्हें लाखो बच्चे पसंद करते है। रेमो सर यूट्यूब से पहले एग्जामो ऐप पर पढ़ाते थे एग्जामों एक एडटेक संगठन है जिसके संस्थापक रेमो सर है। यूट्यूब से भी जुड़ने के लिए इन्होंने examo नाम से चैनल बनाया जिसपर मौजूदा समय में 658k सब्सक्राइबर हैं।
5. पवन राव सर
पवन सर गणित के सबसे प्रशंसित शिक्षको में से एक है। पवन सर में सबसे खास बात यह है कि अपना सारा ज्ञान फ्री में लुटाते हैं। पवन सर लंबे समय से यूट्यूब पर मुफ्त में पढ़ा रहे जिस वजह वह बच्चो के पसंदीदा गुरु बन गए है। जल्दी ही उनके यूटयूब चैनल Maths with Pawan Rao पर 1 million subscribers हो जायेंगे।
4. साहिल खंडेलवाल सर
यह नाम शिक्षा के क्षेत्र में किसी पहचान की मोहताज नहीं। साहिल सर ज्यादातर बच्चो के चहेते शिक्षक है । साहिल सर wifistudy channel पर काफी लंबे समय तक पढ़ाए उसके बाद उन्होंने अपना खुद का चैनल बनाकर पढ़ाना शुरू किया जिसका नाम Quick tricks by Sahil Sir है। इस चैनल पर उनके 615k सब्सक्राइबर है । साहिल सर रेलवे, एसएससी और बैंक सभी एग्जाम के मैथ्स का सिलेबस कवर करते है। साहिल सर यूट्यूब के अलावा unacademy पर भी पढ़ाते हैं।
3. गगन प्रताप सर
Gagan Sir best maths teacher in India की लिस्ट में ऊपर के स्थान पर काबिज हैं। गगन सर एसएससी, बैंक और रेलवे की परीक्षाओं के लिएं मैथ्स पढ़ाते है । Careerwill ऐप पर गगन सर काफी लंबे समय से पढ़ा रहे जहां आपको उच्च गुणवत्ता वाली क्लासेज देखने को मिलती है। गगन सर की खास बात यह है कि वह पढ़ाने के अलावा परीक्षा से संबंधित विश्लेषण भी देते है जिससे तैयारी में काफ़ी मदद मिलती है। गगन सर का यूट्यूब चैनल भी है जिसपर 3.69 मिलियन की भारी संख्या में सब्सक्राइबर हैं।
2. अभिनय शर्मा सर
अभिनय सर शीर्ष शिक्षको की श्रेणी में आते है जिन्हे लाखो बच्चे पसंद करते हैं। अभिनय सर शिक्षक के अलावा एक बेहतर मार्गदर्शक भी है। अभिनय सर पढ़ाई में हमेशा अव्वल रहे है उन्होंने एसएससी सीजीएल की परीक्षा में क्वांटस सेक्शन में 99% स्कोर किया था। अभिनय सर यूट्यूब पर Abhinay Maths नाम के चैनल पर पढ़ाते हैं जिसपर वर्तमान ने 2.64 मिलियन सब्सक्राइबर है। अभिनय शर्मा सर को unacademy पर भी पढ़ाने का अनुभव है।
1. राकेश यादव सर
मैथ्स की दुनिया राकेश सर सबसे अनुभवी सितारे हैं। राकेश सर एसएससी सीजीएल परीक्षा के अलावा भी अन्य परीक्षाओं के लिए तैयारी कराते हैं। राकेश सर का अपना खुद का प्रकाशन है जिसके माध्यम से वह किताबे और नोट्स प्रदान करते हैं। सर अपने आधिकारिक यूटयूब चैनल Rakesh Yadav readers publication पर पढ़ाते है इसपर 4.18 मिलियन subscriber हैं इसके अलावा वह careerwill ऐप पर भी पढ़ाते हैं।
Best maths teacher on youtube in India
भारत की सबसे बड़ी यूनिवर्सिटी कौनसी है 2023 में : Best maths teacher in India कौन है 2023 में, देखे टॉप 10 लिस्टनिष्कर्ष – तो दोस्तों इस आर्टिकल में आपने Best maths teacher in India के बारे में जाना, पढ़ा जिन्हे Top 10 की लिस्ट में उनके द्वारा पढ़ाये गए वीडियो, व्यू और कंटेंट क्वालिटी के अनुशार शामिल किया गया है। उम्मीद करते है इस लेख से आपने कुछ नया सीखा जो हमारा motive भी रहता है। लेख अन्य लोगो तक भी शेयर जरूर करे। धन्यवाद
और भी पढ़े –
- यूट्यूब पर पढ़ाने वाले 10 सबसे अच्छे टीचर्स
- 2023 में ये 10 सरकारी नौकरी के फॉर्म जरूर भरे
- सबसे ज्यादा सैलरी वाली 10 सरकारी नौकरी
Best maths teacher in India सम्बंधित FAQ
भारत के नंबर 1 टीचर कौन है ?
बिहार के आनंद कुमार
गणित विषय का जनक किसे माना जाता है ?
आर्कमिडीज को
भारत में सबसे पॉपुलर टीचर कौन है ?
विकास दिव्यकीर्ति और खान सर