10 सबसे बड़ा मेट्रो स्टेशन कौन सा है 2024 में | Top 10 sabse bada metro station

नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका बहुत ही रोचक आर्टिकल में जिसमे हम जानेंगे 2024 में Sabse bada metro station के बारे में। दोस्तों जैसा की आपको पता है भारत में मेट्रो का संचालन 1984 में कोलकाता शहर से शुरू हुआ जो आज के समय में भारत के कई शहरो में संचालित हो रही लेकिन आपको शायद पता हो की दिल्ली मेट्रो भारत की सबसे बड़ी और व्यस्त मेट्रो सेवा है जो दिल्ली की ट्रैफिक और प्रदुषण दोनों को काम करने में सफल रही है साथ ही लोगो के महत्पूर्ण समय की भी बचत करती है।

दिल्ली में लोगो का मेट्रो पर निर्भरता बढ़ती जा रही साथ ही इसका काफी तेज़ी से विकास भी हो रहा। दिल्ली सरकार ने मेट्रो प्रोजेक्ट पर काफी तेज़ी से काम कर रही और दिल्ली के कोने कोने तक इसका विस्तार कर रही जिससे यातायात का संचालन अच्छे से सुविधाजनक हो सके। अच्छा दोस्तों आप में से ज्यादातर लोग दिल्ली मेट्रो में घूमें होंगे लेकिन क्या आपको पता है दिल्ली मेट्रो का सबसे बड़ा स्टेशन ( Delhi metro ka Sabse bada metro station ) कौन सा है ?

अगर नहीं पता तो आइये इसके बारे में जानते है साथ ही पढ़ेंगे दिल्ली मेट्रो से सम्बंधित पूरी जानकारी की इसकी शुरुवात कब हुई और भी इससे सम्बंधित डाटा देखेंगे बस आप बने रहिये आर्टिकल में।

दिल्ली मेट्रो : एक नज़र – About Delhi Metro in hindi

दोस्तों दिल्ली मेट्रो लम्बी अवधि के मामले में दुनिया की नौवीं और सवारी के मामले में 16वी सबसे बड़ी मेट्रो सेवा है जिसका संचालन Delhi Metro Rail Corporation ( DMRC ) करता है। दिल्ली मेट्रो की पहली ट्रेन सुबह 5 बजे चालती है और आखिरी ट्रेन रात में 11:30 पर चलती है। दिल्ली मेट्रो सेवा रात 12 बजे से सुबह 5 बजे तक बंद रहती है। आइये दिल्ली मेट्रो का और भी डाटा देखते हैं ….

दिल्ली मेट्रो से जुडी जानकारी हिंदी में

क्षेत्र दिल्ली , भारत
संचालन कर्ता DMRC
स्थापना 24 दिसंबर 2002
निर्माण ROTEM
अधिकतम गति 80 किमी / घंटा
कुल पटरी की लम्बाई 293 किमी
कुल लाइन 12
कुल स्टेशन 288
प्रतिदिन सवारी 1,600,000
आधिकारिक वेबसाइट delhimetrorail.com

दिल्ली मेट्रो का सबसे बड़ा स्टेशन कौन सा है

दोस्तों होने को तो दिल्ली मेट्रो में सभी लाइन्स पर बहुत से मेट्रो स्टेशन है लेकिन अगर बात करे दिल्ली मेट्रो के सबसे बड़े मेट्रो स्टेशन की तो वह राजीव चौक नहीं बल्कि कश्मीरी गेट मेट्रो स्टेशन हो गया है जी हाँ दोस्तों आज के समय 2024 में लगभग 11,000 वर्ग किलोमीटर में फैला यह स्टेशन काफी बड़ा है साथ ही यहाँ से आप तीन लाइन्स Yellow line , Red line व Voilet line के लिए ट्रैन एक्सचेंज कर सकते है। ये तीनो लाइन दिलशाद गार्डन , फरीदाबाद और गुरुग्राम शहर को जोड़ती है।

यह स्टेशन पूरी तरह से अंडरग्राउंड है और नई दिल्ली से इसकी दुरी 2 किलोमीटर है जिसके लिए आपको 3 मिनट लगेंगे और बिच में दो मेट्रो स्टेशन चावड़ी बाजार और चांदनी चौक पड़ेंगे। मात्र 10 रूपये में आप नई दिल्ली से कश्मीरी गेट पहुंच जायेंगे।

दिल्ली मेट्रो का सबसे गहरा स्टेशन कौन सा है ,

दोस्तों दिल्ली मेट्रो को दिल्ली की लाइफ लाइन कहा जाता है। अभी हाल ही मेंदिल्ली मेट्रो के नाम एक नया रिकॉर्ड दर्ज़ हुआ है जिसके तहत मैजंटा लाइन पर हौज़ खास स्टेशन दिल्ली मेट्रो का सबसे गहरा मेट्रो स्टेशन बन गया है जिसकी गहराई लगभग 29 मीटर है। पूरी तरह से अंडरग्राउंड इस मेट्रो स्टेशन को एक्सचेंज हब के तौर पर भी जाना जाता है जहा से आप मिलेनियम सिटी और जनकरपुरी वेस्ट से बोटैनिकल गार्डन के लिए मेट्रो पकड़ सकते है।

हौज़ खास से शुरू की जाने वाली वाली मैजंटा लाइन दिल्ली मेट्री की पहली स्वचालित मेट्रो सेवा वाली लाइन बन गयी है। यह लाइन गुरुग्राम फरीदाबाद , पलवल के साथ साथ यूपी के ग़ाज़िबाद और नॉएडा को भी जोड़ता है।

Top 10 sabse bada metro station list in hindi

दोस्तों जैसा की मैंने आपको ऊपर बताया है की दिल्ली मेट्रो में कुल अभी तक 288 मेट्रो स्टेशन है लेकिन आपको क्या पता है की इनमे से 10 sabse bada metro station कौन सा है ? नहीं पता तो चलिए इस सवाल से पर्दा हटाते है और जानते है उन 10 सबसे बड़े मेट्रो स्टेशन के बारे में जहाँ से आप कई लाइन के लिए मेट्रो पकड़ सकते है और क्षेत्रफल की दृष्टि से भी काफी बड़े है।

10. Nehru Place

इस मेट्रो स्टेशन को 13 वर्ष पहले 2010 में शुरू किया गया था। यह स्टेशन कालकाजी मंदिर से कैलाश कॉलोनी के बीच वॉइलेट लाइन पर बना है। यहाँ आपको दो ट्रैक देखने को मिलेंगे जिसमे प्लेटफार्म एक से आप राजा नहर सिंह जा सकते है तो वही प्लेटफार्म 2 से आप कश्मीरी गेट जा सकते है।

9. Vaishali

इस मेट्रो स्टेशन को 12 वर्ष पहले 2011 में शुरू किया गया था। यह स्टेशन ब्लू लाइन पर बना है जहाँ आपको दो ट्रैक देखने को मिलेंगे जिसमे प्लेटफार्म एक समाप्त हो जाता है तो वही प्लेटफार्म 2 से आप द्वारका सेक्टर 21 की तरफ जा सकते है जिसपर अगला स्टॉप आपको कौशांबी मिलेगा।

8. Yamuna Bank

यह मेट्रो स्टेशन 14 वर्ष पहले 2009 में शुरू किया गया था यह प्लेटफार्म ब्लू लाइन पर बना है जहा आपको चार प्लेटफार्म देखने को मिलेंगे प्लेटफार्म एक से आप नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी की तरफ जा सकते है, प्लेटफार्म दो व चार द्वारका सेक्टर 21 की तरफ जाता है तो वही प्लेटफार्म 3 आपको वैशाली की तरफ लेकर जायेगा । इस प्लेटफार्म पर हर रोज लगभग 1551 लोग सफर करते है।

7. Dwarka Sector 21

यह मेट्रो स्टेशन 13 साल पहले 2010 में शुरू किया गया था ब्लू लाइन के लिए जबकि एयरपोर्ट एक्सप्रेस के लिए लाइन इस स्टेशन पर 2011 में शुरू हुई थी । इस स्टेशन का कोड DSTO है साथ ही यह कुल चार ट्रैक है । यह मेट्रो स्टेशन पूरी तरह अंडर ग्राउंड है जो की सात मीटर नीचे तक बना है।

6. New Delhi

यह स्टेशन खुद देश की राजधानी नई दिल्ली है जो की 3 जुलाई 2005 में येलो लाइन के लिए मेट्रो सेवा शुरू की गई थी लेकिन बाद में वर्ष 2011 में एयरपोर्ट एक्सप्रेस के लिए भी मेट्रो लाइन शुरू की गई। यह मेट्रो स्टेशन पूरी तरह से अंडरग्राउंड है । यहां येलो लाइन के लिए चार प्लेटफार्म है जो की आपको मिलेनियम सिटी, समयपुर बदली और द्वारका सेक्टर 21 की तरफ ले जाते है ।

5. Chandani Chowk

यह मेट्रो स्टेशन Old Delhi लोकेशन के अंतर्गत आता है जिसकी शुरुआत 2005 में हुई थी। चांदनी चौक मेट्रो स्टेशन का कोड CHK है यहां कुल दो प्लेटफार्म है एक नंबर प्लेटफार्म आपको मिलेनियम सिटी सेंटर ले जाता है तो दूसरा समयपुर बदली की तरफ जाता है।

4. Hauz Khas

हौज खास मेट्रो स्टेशन दिल्ली मेट्रो का सबसे गहरा मेट्रो स्टेशन है जिसकी शुरुआत 2010 में येलो लाइन के लिए हुई थी तो वही मैजेंटा लाइन 2018 में शुरू किया गया था। इसका स्टेशन कोड HKS है और यह कुल चार प्लेटफार्म है।

3. Central Secretariat

सेंट्रल सेक्रेटेरिएट का हिंदी नाम केंद्रीय सचिवालय है । इस मेट्रो स्टेशन की शुरुवात 2005 में येलो लाइन पर हुई थी। यहां से आप वॉयलेट लाइन के लिए भी मेट्रो बदल सकते है । दोनो लाइन को मिलाकर यहां कुल चार प्लेटफार्म है । इस मेट्रो स्टेशन का कोड CTST है।

2. Rajiv Chowk

यह दिल्ली मेट्रो का काफी बड़ा मेट्रो स्टेशन है और कश्मीरी गेट से पहले Delhi metro ka sabse bada station यही था। इस मेट्रो स्टेशन की शुरुवात yellow line के लिए जुलाई 2005 में हुई थी जबकि ब्लू लाइन के लिए दिसंबर 2005 में हुई थी। इस स्टेशन का कोड RCK है और यह पूरी तरह से अंडरग्राउंड है। यह मेट्रो स्टेशन दूसरा सबसे व्यस्त मेट्रो स्टेशन है जहा से हर रोज लगभग 216,000 लोग गुजरते है। यहां कुल दो ब्लू और येलो लाइन है इसलिए आपको चार प्लेटफार्म देखने को मिलेंगे।

1. Kashmiri Gate

दोस्तो दिल्ली मेट्रो का यह सबसे बड़ा मेट्रो स्टेशन है क्षेत्रफल और लाइन दोनो की दृष्टि से। कश्मीरी गेट मेट्रो स्टेशन की शुरुवात रेड लाइन के लिए 2002 में शुरू हुई थी जबकि येलो लाइन के लिए 2004 में तो वॉयलेट लाइन के लिए 2017 में शुरू की गई। यहां कुल तीन लाइन के साथ छः प्लेटफार्म है जिसमे दो लाइन येलो और वॉयलेट अंडरग्राउंड है तो वही red line एल्वेटेड हैं। कश्मीरी गेट मेट्रो स्टेशन का कोड KG है।

निष्कर्ष – तो दोस्तों आपने इस लेख में दिल्ली मेट्रो के बारे में पढ़ा, दिल्ली मेट्रो के सबसे गहरे स्टेशन के बारे में जाना साथ ही आपने 10 दिल्ली मेट्रो के सबसे बड़े स्टेशन के बारे में भी जाना। आशा करते है यह आर्टिकल आपके सभी सवालो के जवाब देने के लिए फायदेमंद होगा। लेख पसंद आया हो तो शेयर जरूर करे और कुछ भी confusion हो तो कमेंट में पूछ सकते है। Top 10 jankari से जुड़ने के लिए धन्यवाद।

और भी पढ़े : –

मेरा नाम Samar Rao है और मैं ब्लॉग Top 10 jankari का Founder हूँ। मैं Engineering field का छात्र हूँ इसलिए मुझे Technology से काफी लगाव है। मुझे सीखना और सिखाना पसंद है जिस वजह से मैं इस ब्लॉग के जरिये Top 10 सम्बंधित रोचक जानकारी आपके साथ शेयर करता हूँ। मैं एक Creator, Professional Blogger, Content Writer और Web & App Developer के तौर पर सेवा भी देता हूँ। मुझे लिखना, नयी जगह घूमना और जरूरतमंद लोगो की मदद करना पसंद है।

Leave a Comment

YouTube
YouTube
Telegram
WhatsApp