ऑक्सीजन का सबसे बड़ा स्रोत क्या है जाने | Top 10 source of oxygen in hindi

नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका आज तक के सबसे रोचक आर्टिकल में जिसमे हम जानेंगे Oxygen ka sabse bada srot kya hai. जी हां दोस्तों सही पढ़ा आपने वही ऑक्सीजन जो पृथ्वी पर सभी जीवो के लिए सबसे उपयोगी तत्व है। हम पानी या आग के बिना जीवन कल्पना कर सकते है लेकिन ऑक्सीजन के बिना तो बिलकुल नहीं। तो दोस्तों आइये इस लेख में हम ऑक्सीजन से सम्बंधित कुछ फैक्ट जानते है और साथ ही ऑक्सीजन से जुडी और भी महत्वपूर्ण बातो अपर जिक्र करेंगे। अच्छा दोस्तों क्या आपको कभी सोचा है की पृथ्वी पर ऑक्सीजन बढ़ रहा या घट रहा या फिर नियत ही है चलिए इससे जुडी भी बातो को समझते है।

ऑक्सीजन क्या है | What is oxygen in hindi

Oxygen एक रंगहीन, स्वादहीन तथा गंधहीन गैस है जिसे प्राणवायु या जारक भी कहते है। एन्टोनी लैवोइजियर ने इस गैस के गुणों का वर्णन किया तथा इसका नाम आक्सीजन रखा जिसका अर्थ है – ‘अम्ल उत्पादक’। पृथ्वी पर यह गैस के रूप में तो रंगहीन है लेकिन लिक्विड के रूप में यह हल्का नीला होता है। इसका चिन्ह O से निर्देशित किया जाता है जबकि इसका Chemical formula O2 होता है। periodic table के अनुसार इसका Atomic number ( परमाणु संख्या ) 8 होता है जबकि इसका atomic mass ( परमाणु भार ) 16 होता है।

पृथ्वी पर कितना ऑक्सीजन पाया जाता है

दोस्तों अगर बात करे ऑक्सीजन के मात्रा की तो आपने यह जरूर सुना होगा की 21 % ऑक्सीजन पायी जाती है और यह सही भी है लेकिन यह मात्रा सिर्फ वायुमंडल में है जबकि पुरे पृथ्वी पर ऑक्सीजन लगभग 46 से 49 % है। पृथ्वी के क्रस्ट में पाया जाने वाला सबसे अधिक तत्व ऑक्सीजन ही है।

ऑक्सीजन का निर्माण कैसे होता है

पृथ्वी पर ऑक्सीजन के मुख्य producer पेड़ पौधे है जिनके द्वारा प्राकृतिक तौर पर ऑक्सीजन का निर्माण होता है। ऑक्सीजन का निर्माण कार्बन डाइऑक्साइड ( CO2 ) और जल ( H2O ) दोनों के सूर्य की प्रकाश के मौजूदगी में क्रिया करने से होती है जिस क्रिया को photosynyhesis भी कहते है।

Formula – 6CO2 + 6H2O = C6H12O6 + 6O2 ( Presence of sunlight and chlorophyll)

कृत्रिम तौर पर ऑक्सीजन के उत्पन्न होने की बात करे तो यह कई प्रकार के आक्साइडों (जैसे पारा, चाँदी इत्यादि के) अथवा डाइआक्साइडों (लेडमैंगनीज़बेरियम के) तथा ऑक्सीजन वाले बहुत से लवणों (जैसे पोटैशियम नाइट्रेट, क्लोरेट, परमैंगनेट तथा डाइक्रोमेट) को गरम करने से ऑक्सीजन प्राप्त हो सकता है। जब कुछ पराक्साइड पानी के साथ प्रक्रिया करते हैं तब भी ऑक्सीजन उत्पन्न होता है।

Oxygen ka sabse bada srot kya hai

दोस्तों अगर बात करे source of oxygen की तो आपको जानकर हैरानी होगी की पृथ्वी पर मौजूद पेड़ पौधों से मात्र 20 से 30 प्रतिशत ऑक्सीजन उत्पन्न होता है। ये क्या चौक गए न आप ? जी है दोस्तों ये बात बिलकुल सही है क्योकि पृथ्वी पर उत्पन्न अधिकतर ऑक्सीजन हमे Marine plants ( समुंद्री पेड़ पौधे ) से प्राप्त होता है जो की लगभग 70 प्रतिशत है।

जान लें कि धरती पर मौजूद रेनफॉरेस्ट (Rainforest) हमे लगभग 28 फीसदी ऑक्सीजन देते हैं वहीं, 2 प्रतिशत ऑक्सीजन अन्य सोर्स यानि हमारे अगल बगल मौजूद पेड़ पौधों से आती है लेकिन वायुमंडल में ऑक्सीजन का सबसे बड़ा भाग यानी 50 से 70 फीसदी के लगभग हिस्सा समुद्री पौधों (Marine Plants) से मिलता है।

बता दें कि महासागर के अंदर मौजूद समुद्री पौधे जैसे- फाइटोप्लांकटन (Phytoplankton), केल्प (Kelp) और शैवाल प्लैंकटन (Algae Plankton) सबसे ज्यादा ऑक्सीजन का उत्पादन करते हैं। इस बात का खुलासा National Geographic Explorer Dr. Sylvia A. Earle ने अपने एक लेख में किया था। इनका दावा है कि प्रोक्लोरोकोकस हमारी हर पांच सांसों में से एक के लिए ऑक्सीजन देता है।

ये भी पढ़े – 10 सबसे ज्यादा ऑक्सीजन देने वाले पेड़

Top 10 main source of oxygen on Earth in hindi

क्रम संख्या ऑक्सीजन उत्पादक
1Phytoplankton
2Cyanobacteria
3Algae Plankton ( Kelp Algae )
4Amazon Rainforest
5Forests and Trees
6Grasslands and Vegetation
7Wetlands
8Tundra
9Boreal Forests
10Crops and Agricultural Plants

निष्कर्ष – तो दोस्तों आपने इस लेख में ऑक्सीजन क्या है , पृथ्वी पर कितना प्रतिशत ऑक्सीजन है और ऑक्सीजन का निर्माण कैसे होता है इस सभी के बारे में जाना साथ ही Oxygen ka sabse bada srot kya hai इसकी सूची भी देखी। उम्मीद करते है यह लेख आपको पसंद आया होगा और आपके लिए जानकारी पूर्ण साबित होगा। कंटेंट से अपने कुछ सीखा तो शेयर जरूर करे।

और भी पढ़े ( Read more ) –

Oxygen ka sabse bada srot related FAQ

सबसे ज्यादा ऑक्सीजन देने वाला पेड़ कौन सा है ?

पीपल का पेड़ ( Banyan Tree )

मनुष्य के शरीर को कितने फीसदी ऑक्सीजन की जरूररत होती है

श्वसन प्रक्रिया के दौरान जब हम हवा अंदर खींचते हैं, तो 21 फीसदी ऑक्सीजन अंदर जाती है, जबकि हमारे शरीर को पांच फीसदी की ही जरूरत होती है।

एक दिन में एक आदमी कितना ऑक्सीजन लेता है ?

हम प्रति मिनट 400 मिलीलीटर ऑक्सीजन सांस के माध्यम से ग्रहण करते हैं जो 24 घंटे में 576 लीटर बनती है। हालांकि औसतन 550 लीटर ऑक्सीजन प्रति व्यक्ति माना जाता है।

मेरा नाम Samar Rao है और मैं ब्लॉग Top 10 jankari का Founder हूँ। मैं Engineering field का छात्र हूँ इसलिए मुझे Technology से काफी लगाव है। मुझे सीखना और सिखाना पसंद है जिस वजह से मैं इस ब्लॉग के जरिये Top 10 सम्बंधित रोचक जानकारी आपके साथ शेयर करता हूँ। मैं एक Creator, Professional Blogger, Content Writer और Web & App Developer के तौर पर सेवा भी देता हूँ। मुझे लिखना, नयी जगह घूमना और जरूरतमंद लोगो की मदद करना पसंद है।

Leave a Comment

YouTube
YouTube
Telegram
WhatsApp