शाहरुख़ खान के कैरियर की 10 सबसे अच्छी फिल्म, देखे पूरी लिस्ट | Top 10 best movie of shahrukh khan

नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका नए आर्टिकल Top 10 best movie of shahrukh khan in hindi में जिसमे हम शाहरुख़ खान के बॉलीवुड कैरियर की 10 सफल फिल्मो ( Highest rated movie of Shahrukh khan ) के बारे में जानेंगे जो दर्शको को खूब पसंद आयी परदे पर हिट साबित हुई इन सभी 10 फिल्मो से सम्बंधित और भी रोचक जानकारी प्राप्त करेंगे बस आप पुरे आर्टिकल में बने रहे। जैसा की आप सभी को पता है शाहरूख़ खान की Most awaited film Pathan रिलीज़ हो चुकी है और शानदार बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कर कई रिकॉर्ड बना रही है। यह शाहरुख़ खान की जीरो फिल्म के बाद रिलीज़ होने वाली फिल्म है। अभी तक कमाई को देखते हुए यह फिल्म शाहरुख़ खान के सफल फिल्मो की लिस्ट में शुमार हो गयी है लेकिन इसके अलावा और कौन सी फिल्म शाहरुख खान की सफल फिल्मे है इस पुरे आर्टिकल में जानेंगे तो चलिए शुरू करते हैं और जानते हैं Top 10 best movie of Shahrukh Khan in hindi में।

List of best movie of shahrukh khan | शाहरुख़ खान की 10 हिट फिल्मो की लिस्ट देखे 

10. Baazigar – बाजीगर

यह बॉलीवुड की क्राइम ड्रामा फिल्म है जिसे अब्बास मस्तान के निर्देशन में 12 नवंबर 1993 में रिलीज किया गया था। यह फिल्म पहले अनिल कपूर और सलमान खान को ऑफर की गई थी उनके मना करने के बाद यह फिल्म शाहरुख खान ने की। फिल्म में शाहरुख के साथ काजोल और शिल्पा शेट्टी भी थी। यह फिल्म दर्शकों को काफी पसंद आई थी तथा IMDB ने फिल्म को शानदार 7.6 की रेटिंग दी थी।

9. Darr – डर

यश चोपड़ा के निर्देशन में बनी यह एक थ्रिलर लव स्टोरी फिल्म थी जिसे 24 दिसंबर 1993 में रिलीज किया गया था। फिल्म में एक जिद्दी और जुनूनी आशिक का किरदार शाहरुख खान ने निभाया है। फिल्म में शाहरुख खान के अलावा बॉलीवुड के आइकॉनिक स्टार सनी देओल और जूही चावला भी है।

8. Kabhi haa kabhi naa – कभी हां कभी ना

यह एक रोमांटिक कॉमेडी बॉलीवुड फिल्म है जिसे 25 फरवरी 1994 में रिलीज किया गया था। फिल्म में सुनील, एना और कृष यही तीन किरदार है जिसकी भूमिका शाहरुख खान, सुचित्रा और दीपक तिजोरी ने निभाया है। फिल्म का डायरेक्शन कुंदन शाह ने किया है। फिल्म को IMDB द्वारा 7.6 की बेहतरीन रेटिंग मिली थी।

साल 2022 में सबसे अधिक कमाई करने वाली 10 बॉलीवुड फिल्म 

7. Veer Zara – वीर जारा

यह बॉलीवुड की एक लव स्टोरी ड्रामा फिल्म है जिसे नवंबर 2004 में रिलीज किया गया था। फिल्म में शाहरुख खान को पाकिस्तान की एक लड़की जारा से मोहब्बत हो जाता है और उस मोहब्बत का अंजाम फिल्म में दिखाया गया है। फिल्म में मुख्य भूमिका में शाहरुख खान, प्रीति जिंटा और रानी मुखर्जी हैं। IMDB द्वारा फिल्म को 7.8 की शानदार रेटिंग दी गई थी।

6. Hey Ram –  हे राम

यह शाहरुख खान की पहली तमिल सिनेमा में डेब्यू फिल्म है जिसे कमल हसन ने निर्देशित किया था। यह फिल्म फरवरी वर्ष 2000 में रिलीज हुई थी जिसमे मुख्य भूमिका कमल हासन ने निभाया है। यह एक देश भक्ति आधारित फिल्म है जिसे तीन राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इस फिल्म को IMDB ने 7.9 की बेहतरीन रेटिंग दी थी।

5. Kal ho naa ho – कल हो ना हो

यह एक इमोशनल रोमांटिक फिल्म हैं जिसे साल 2003 में रिलीज किया गया था। इस फिल्म में नैना, रोहित और अमन के किरदार को दर्शकों ने खूब पसंद किया । जबकि मुख्य भूमिका में शाहरुख खान, सैफ अली खान, जया बच्चन और प्रीति जिंटा हैं। फिल्म को 7.9 की जबरदस्त रेटिंग IMDB द्वारा दी गई थी।

4. My name is Khan

यह सामाजिक एक असाधारण रोग पर आधारित फिल्म थी जिसका निर्देशन कुछ कुछ होता है फिल्म के बाद करण जौहर ने किया था। फिल्म 2010 में बड़े परदे पर रिलीज हुई थी जिसमे लीड रोल में बॉलीवुड की सबसे हसीन जोड़ी शाहरुख खान और काजोल थे। फिल्म हिट साबित हुई थी और IMDB ने फिल्म 7.9 बेहतरीन रेटिंग दी।

2022 में सबसे ज्यादा देखि जाने वाली 10 वेब सीरीज 

3. Dilwale dulhaniya le jayenge – दिलवाले दुल्हनियां ले जाएंगे

एक बॉलीवुड की All Time blockbuster film है जिसे दर्शकों ने खूब प्यार दिया और आज भीं जब फिल्म टीवी पर आती है तो लोग पहले की तरह ही फिल्म को देखते हैं । इस फिल्म की कहानी, सीन, गाने और सबसे अधिक राज और सिमरन की जोड़ी को दर्शकों ने खूब सारा प्यार दिया। फिल्म 20 अक्टूबर 1995 को रिलीज हुई थी जिसमे मुख्य भूमिका में शाहरूख खान, काजोल, अमरीश पुरी और अनुपम खेर दिखे थे। फिल्म का डायरेक्शन आदित्य चोपड़ा ने किया था तो वही IMDB द्वारा फिल्म को 10 में से 8 की शानदार रेटिंग दी गई थी।

2. Chak de India

शाहरुख खान की सफल फिल्मों में से एक फिल्म यह है जिसका निर्देशन शिमित अमीन ने किया था। फिल्म में शाहरुख खान हॉकी खेल के कोच की भूमिका में है जो अपने टीम को किसी भी हालात में जीताना चाहता है। फिल्म देश भक्ति से भरी हुई है जिसमे चक दे इंडिया गाना आज भी लोगो के जुबान पर रहता है। फिल्म 10 अगस्त 2007 में रिलीज हुई थी। यह Best movie of Shahrukh Khan की लिस्ट में शुमार है। इस फिल्म को IMDB ने 8.1 की जबरदस्त रेटिंग दी थी।

1. Swadesh – स्वदेश

निर्देशक आशुतोष गोवारिकर की लगान फिल्म के बाद यह एक और बेहतरीन फिल्म थी। इस फिल्म को दिसंबर 2004 में रिलीज किया गया था जिसमें शाहरुख ने NRI की भूमिका निभाया है जो अपने देश से अटूट प्रेम करता है। शाहरुख खान के बॉलीवुड कैरियर की यह Highest rated film है जिसे IMDB ने 8.2 की बहुत ही जबरदस्त रेटिंग दी थी।

best movie of shahrukh khan

निष्कर्ष :-  पूरे आर्टिकल में आपने Best movie of Shahrukh Khan के बारे में जाना साथ ही किस फिल्म को कितना रेटिंग दी गई थी आपको बताया गया है। उम्मीद करते है लेख आपको पसंद आया होगा यदि आर्टिकल से आपको कुछ जानकारी मिली तो शेयर जरूर करे साथ ही आपको शाहरुख खान की कौन सी फिल्म सबसे अच्छी लगी है कमेंट करके जरूर बताएं।

यह भी पढ़े :- 

2022 में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली साउथ की 10 फिल्म 

भारत की सबसे बड़ी 10 फिल्म इंडस्ट्री 

साल 2021 की 10 सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म थी 

मेरा नाम Samar Rao है और मैं ब्लॉग Top 10 jankari का Founder हूँ। मैं Engineering field का छात्र हूँ इसलिए मुझे Technology से काफी लगाव है। मुझे सीखना और सिखाना पसंद है जिस वजह से मैं इस ब्लॉग के जरिये Top 10 सम्बंधित रोचक जानकारी आपके साथ शेयर करता हूँ। मैं एक Creator, Professional Blogger, Content Writer और Web & App Developer के तौर पर सेवा भी देता हूँ। मुझे लिखना, नयी जगह घूमना और जरूरतमंद लोगो की मदद करना पसंद है।

Leave a Comment

YouTube
YouTube
Telegram
WhatsApp