एशिया का 10 सबसे बड़ा हॉस्पिटल कौन सा है | Asia ka sabse bada hospital

नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका एक और जानकरी भरे लेख में जिसमे हम जानेंगे एशिया के सबसे बड़े हॉस्पिटल ( Asia ka sabse bada hospital ) के बारे में । वैसे तो दोस्तो भारत में बहुत से हॉस्पिटल हैं लेकिन क्या आपको ये पता है की अपने महाद्वीप एशिया में सबसे बड़ा हॉस्पिटल कौन सा है और कहा हैं इसके बारे में इस आर्टिकल में विधिवत जानेंगे।

हॉस्पिटल एक ऐसी चीज है जिसके बारे में हर इंसान को पता होना चाहिए चाहे आप को कोई रोग हो या नहीं तो चलिए रूबरू करवाते है आपको Asia ke sabse bade hospital से साथ ही Top 10 सूची भी बताएंगे जिससे आपके सवालों का जवाब आपको अच्छे से मिल सके बस आप पूरा आर्टिकल जरूर पढ़े।

एशिया का सबसे बड़ा हॉस्पिटल कौन सा है | Asia ka sabse bada hospital

दोस्तो एशिया महाद्वीप में लगभग 48 देश है जिसमे भारत, रूस, श्रीलंका, सऊदी अरब और चीन जैसे बड़े देश शामिल है लेकिन क्या आप Guess कर सकते है एशिया का सबसे बड़ा हॉस्पिटल किस देश में होगा ? नही पता तो आपको बता दे Asia ka sabse bada hospital Taiwan में है जिसका नाम Chang Gung Memorial Hospital है। ताइवान एक स्वतंत्र देश नही है बल्कि चीन के अधीन ही है जहां आपको यह हॉस्पिटल देखने को मिलेगा ।

यह हॉस्पिटल अन्य अंतर्राष्ट्रीय स्वास्थ्य संगठन से मिला हुआ है और सबसे बेहतर treatment की गारंटी देता है। यहां आपको उच्च लेवल के डॉक्टर्स, स्पेशलिस्ट, शोधक और सहयोगी स्टाफ देखने को मिलेंगे। इस हॉस्पिटल में कार्डियोलॉजी, ऑनकोलॉजी, ऑर्थोपेडिक्स, न्यूरोलॉजी और पेडियाट्रिक्स आदि क्षेत्र में यहां इलाज की जाती है। यह मेडिकल रिसर्च और एजुकेशन के लिए भी रन करता है।

एशिया का सबसे बड़ा प्राइवेट हॉस्पिटल | Biggest private hospital in Asia

अगर बात करे एशिया के सबसे बड़े निजी हॉस्पिटल को तो इसमें भारत के हरियाणा राज्य में बना Amrita Hospital हैं। हरियाणा के सबसे बड़े शहर में से एक फरीदाबाद में बना इस हॉस्पिटल का निर्माण माता अमृतानंदमयी मठ के द्वारा कराया गया । यह अभी नया ही बनाया गया है जिसका शिलान्यास 24 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के मौजूदगी में किया गया।

यह एक मल्टी – स्पेशलिटी अस्पताल है जो की दिल्ली – मथुरा हाईवे के पास सेक्टर 8 में स्थापित है । इसका निर्माण 130 एकड़ जमीन पर किया गया है। आधुनिक चिकित्सा से लैस अमृता हॉस्पिटल का निर्माण कार्य 2016 में शुरू किया गया था जिसमे कुल लागत 4000 करोड़ रुपए लगे थे। इस हॉस्पिटल के कैंपस में एक मेडिकल कालेज, एक नर्सिंग कॉलेज, रोगियों के परिवार के लोगो के लिए 498 कमरे वाला गेस्ट हाउस, एक पुनर्वास केंद्र, हॉस्पिटल के छत पर एक हेलीपैड और एक फोर स्टार होटल आदि बनाए जायेंगे।
मरीजों के लिए सर्जरी, रेडियोथेरेपी, चिकित्सा आंकोलोजी, कीमोथेरेपी, इम्यूनोथेरेपी और बोन मैरो प्रत्यारोपण जैसी उच्च क्वालिटी की उपचार पद्धति प्रदान की जाएगी। इन सभी सुविधाओं को देखते हुए हम इस हॉस्पिटल को एशिया का सबसे बड़ा हॉस्पिटल मान सकते हैं।

भारत का सबसे बड़ा हॉस्पिटल | Bharat ka sabse bada hospital

भारत का सबसे मशहूर हॉस्पिटल की बात करे तो वह Delhi AIIMS है जिसमे अधिकतर लोगों को उपचार कराते हुए देखा जाता है लेकिन भारत का सबसे बड़ा हॉस्पिटल Apollo Hospital है जो की चेन्नई में है। इस हॉस्पिटल की शुरुवात 1983 में हुई थी जिसकी स्थापना डॉक्टर प्रताप सी रेड्डी ने की थी।

यह हॉस्पिटल 154 एकड़ के एरिया में फैला हुआ है जिसमे 60 विभाग और 10,000 से अधिक कर्मचारी काम करते हैं। इस हॉस्पिटल में हर साल लगभग 3.5 मिलियन लोगो द्वारा इलाज कराया जाता है। पूरे भारत देश में Apollo नाम से 73 हॉस्पिटल चलते हैं जिनमे सबसे बड़ा यहीं है।

Top 10 biggest hospital of Asia list in hindi

क्रम संख्या हॉस्पिटल का नाम स्थान
1Amrita Hospital Faridabad Haryana
2Seoul national university hospital South korea
3Peking union medical college hospitalChina
4King Fahad medical city Saudi Arabia
5National university hospital Singapore
6Apollo hospital Chennai, India
7Shanghai Changzheng HospitalChina
8Bangkok Hospital Medical CenterBangkok
9Singapore General HospitalSingapore
10Asan Medical CenterSouth Korea

अंतिम शब्द – तो दोस्तों आपने पुरे लेख को पढ़ने के बाद एशिया के सबसे बड़े हॉस्पिटल ( Asia ka sabse bada hospital ) के बारे में जाना साथ ही भारत के सबसे बड़े हॉस्पिटल और Top 10 सबसे बड़े हॉस्पिटल की सूची भी देखी। उम्मीद करते है आपके सवालो का जवाब इस लेख के माध्यम से मिल गया होगा या कुछ कमी रह गयी हो तो कमेंट कर जरूर बताये। पूरा लेख पढ़ने के लिए धन्यवाद। Top 10 jankari पर बने रहे और कुछ नया सीखते रहे।

एशिया का सबसे बड़ा हॉस्पिटल सम्बंधित FAQ

दुनिया का सबसे बड़ा हॉस्पिटल कौन सा है ?

दुनिया का सबसे बड़ा हॉस्पिटल ताइवान का Chang Gung Memorial Hospital है।

भारत का सबसे महंगा हॉस्पिटल कौन सा है ?

भारत का सबसे महंगा हॉस्पिटल Fortis है।

भारत में कुल कितने हॉस्पिटल है ?

एक आकड़े के अनुसार भारत में कुल 19817 सरकारी हॉस्पिटल है जबकि 80671 प्राइवेट हॉस्पिटल हैं।

और भी पढ़े ( Read more ) –

मेरा नाम Samar Rao है और मैं ब्लॉग Top 10 jankari का Founder हूँ। मैं Engineering field का छात्र हूँ इसलिए मुझे Technology से काफी लगाव है। मुझे सीखना और सिखाना पसंद है जिस वजह से मैं इस ब्लॉग के जरिये Top 10 सम्बंधित रोचक जानकारी आपके साथ शेयर करता हूँ। मैं एक Creator, Professional Blogger, Content Writer और Web & App Developer के तौर पर सेवा भी देता हूँ। मुझे लिखना, नयी जगह घूमना और जरूरतमंद लोगो की मदद करना पसंद है।

Leave a Comment

YouTube
YouTube
Telegram
WhatsApp