भारत की सबसे बड़ी वॉच ब्रांड कौनसी है 2023 में | Top 10 watch brands in India

नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका एक और रोचक आर्टिकल में जिसमें हम जानेंगे भारत की 10 सबसे बड़ी वाच ब्रांड ( Top 10 watch brands in India ) के बारे में जो सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि पूरे विश्व भर में प्रसिद्ध है और इन ब्रांड्स के घडी लोग सबसे ज्यादा पहनते हैं। वैसे तो दोस्तों आज के समय में घड़ियां टाइमकीपिंग डिवाइस से ज्यादा फैशन एसेसरीज बन गई हैं आज के समय में टाइम देखने से ज्यादा घड़ियां स्टेटस का प्रतीक बन गई हैं अर्थात जिसके हाथ में जितनी महंगी घड़ी हो वह उतना ही पैसे वाला नजर आता है।

एक समय था जब भारत में Sonata ब्रांड्स की घड़ियां काफी पॉपुलर मानी जाती थी शादी विवाह जैसे बड़े मौके पर लोग उसको ही तवज्जो देते थे फिर hmt का समय आया लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि यह दोनों ब्रांड्स हमारे आज की टॉप 10 घड़ी ब्रांड्स के लिस्ट में शामिल नहीं है तो आइए विस्तार से जानते हैं आखिर कौन है वह भारत की 10 सबसे बड़ी वॉच ब्रांड जिनकी कीमत लाखों या करोड़ों में है।

Bharat ki sabse badi watch brand list 2023

10. सिटीजन ( Citizen )

ब्रांड का नाम सिटीजन
देश जापान
कीमत 2900 रूपये से शुरू

यह एक जापानी घड़ी ब्रांड है जो दो दशकों से भारत में उपयोग किया जा रहा है यह अपनी सस्ती और टिकाऊ घड़ियों के लिए जाने जाती है । इसका उपयोग अधिकतर दैनिक जीवन में पहनने के लिए किया जाता है। यह क्लासिक से लेकर आधुनिक डिजाइन तक की सभी विस्तृत घड़ियों को मार्केट में पेश करता है। यह पुरुषों और महिलाओं दोनों को ध्यान में रखकर वॉच बनाता है इसका कुछ लोकप्रिय संग्रह जैसे इको ड्राइव प्रोमास्टर आदि है।

9. टैग हियूर ( Tag Heuer )

ब्रांड का नाम टैग हियूर
देश स्विट्ज़रलैंड
कीमत 1850 डॉलर

यह एक स्विश लग्जरी घड़ी ब्रांड है जो अपनी उच्च गुणवत्ता वाली गाड़ियों और स्पोर्ट डिजाइन की घड़ियों के लिए भारत में काफी लोकप्रिय है। इस ब्रांड की स्थापना 1807 में ऐडवर्ल्ड हियुर द्वारा किया गया था। यह अपनी स्थायीत्व, नवीन सामग्रियों के उपयोग के लिए जाने जाती है। यह पुरुषों और महिलाओं दोनों के लिए हर तरह के मॉडल लेकर आती है। इसके कुछ संग्रह में Aquaracer, Carrera और Formula 1 आदि शामिल है।

8. रोलेक्स ( Rolex )

ब्रांड का नाम रोलेक्स
देश स्विट्ज़रलैंड
कीमत 5000 डॉलर

टैग हियूर की तरह की तरह रोलेक्स भी स्विश घड़ी ब्रांड है जो 10 को से भारत में बहुतायत रूप में प्रयोग की जा रही। यह अपने उच्च गुणवत्ता और डिजाइन पर काफी ध्यान देती है यह पुरुषों और महिलाओं दोनों को ध्यान में रखकर तैयार की जाती है। यह 10 बड़े घड़ी ब्रांड की लिस्ट में आठवें स्थान पर काबिज है।

7. ओमेगा ( Omega )

ब्रांड का नाम ओमेगा
देश स्विट्ज़रलैंड
कीमत 2500 डॉलर

यह भी एक स्विस लग्जरी घड़ी ब्रांड है जिसकी शुरुआत 1903 में Louis Brandt द्वारा किया गया था। यह सबसे महंगी घड़ी ब्रांड में से एक है जिसकी कीमत भारत में 4,00,000 से शुरू होती है। यह अपनी उच्च क्वालिटी की घड़ियों और अधिक कीमत के लिए जानी जाती है। इसे पहनने के बाद ऐसा प्रतीत होता है जैसे आपने घड़ी नहीं हीरे का ब्रेसलेट पहना हो।

6. तिसोट ( Tissot )

ब्रांड का नाम टिसॉट
देश स्विट्ज़रलैंड
कीमत 22050 रूपये

यह भी एक प्रसिद्ध स्विस घड़ी ब्रांड है जो सदियों से भारत में उपयोग किया जा रहा है। यह अपनी लग्जरी और उच्च गुणवत्ता वाली घड़ियों के लिए जाना जाता है। यह ब्रांड पुरुषों, महिलाओं दोनों को ध्यान में रखकर घड़ी का डिजाइन तैयार करता है। इसकी कीमत मध्यम अनुसार होती है जिसे हर कोई अफोर्ड कर सकता है। इसकी कुछ लोकप्रिय संग्रह जैसे टी क्लासिक, टी स्पोर्ट और टी लेडी आदि शामिल है।

5. टाइमेक्स ( Timex )

ब्रांड का नाम टाइमेक्स
देश अमेरिका
कीमत 1431 रूपये

यह एक यह अमेरिकन घड़ी ब्रांड कंपनी है जो 1854 से भारत में घड़ियों की सर्विस दे रही है। यह हर तरह की सस्ती और टिकाऊ घड़ियों के लिए जाने जाती है जिसे आप दैनिक जीवन में उपयोग कर सकते हैं। यह ब्रांड पुरुषों और महिलाओं दोनों को ध्यान में रखते हुए स्पोर्ट्स से लेकर फैंसी डिजाइन तक का पीस तैयार करता है। इसके कुछ लोकप्रिय संग्रहों में expedition, weekender और Waterbury आदि शामिल हैं।

4. फॉसिल ( Fossil )

ब्रांड का नाम फॉसिल
देश अमेरिका
कीमत 4000 रूपये से शुरू

यह एक अमेरिकी घड़ी ब्रांड है जो अपने अद्वितीय डिजाइन और उच्च गुणवत्ता वाली घड़ियों के कारण भारत में काफी लोकप्रिय है। इस ब्रांड के घड़ियों में काफी फीचर जैसे जीपीएस, हार्ट रेट मॉनिटर आदि आपको देखने को मिलेंगे। इसके कुछ मॉडल काफी यूनिक से है जो आपको सभी घड़ियों से हटकर प्रतीत होंगे।

3. कैसियो ( Casio )

ब्रांड का नाम कैसियो
देश जापान
कीमत 7400 रूपये से शुरू

यह हर एक जापानी घड़ी ब्रांड है जो भारत में तीन दशकों से प्रयोग किया जा रहा है। यह ब्रांड उच्च गुणवत्ता की डिजिटल और एनालॉग घड़ियों के लिए जाना जाता है। यह पुरुषों महिलाओं दोनों को ध्यान में रखकर सस्ती से लग्जरी तक की घड़ियां बाजार में पेश करता है। इसके कुछ लोकप्रिय संग्रह में जी शाक, एडिफिस और शीन आदि शामिल है।

2. फास्ट्रैक ( Fastrack )

ब्रांड का नाम फास्ट्रैक
देश भारत
कीमत 1499 रूपये से शुरू

यह एक भारतीय फैशन एसेसरीज रिटेल ब्रांड है जिसकी शुरुआत 1998 में टाइटन के सहायक कंपनी के तौर पर शुरू की गई थी। यह ब्रांड न्यू जनरेशन को ध्यान में रखते हुए घड़ियों को बाजार में पेश करती है। यह पुरुषों और महिलाओं दोनों को ध्यान में रखते हुए सस्ती से महंगी हर तरह की स्टाइलिश डिजाइन वाले घड़ी बाजार में लेकर आती है।

1. टाइटन ( Titan )

ब्रांड का नाम टाइटन
देश भारत
कीमत 6295 रूपये से शुरू

यह Top 10 watch brands in India के लिस्ट में पहले स्थान पर काबिज है। यह भारत की सबसे बड़े घड़ी ब्रांड में से एक है जिसकी स्थापना 1984 में टाटा समूह और औद्योगिक विकास निगम तमिलनाडु के बीच संयुक्त सहमति के साथ हुआ था। इस ब्रांड के घड़ी में आपको कई फीचर देखने को मिल जाएंगे। टाइटन पुरुषों और महिलाओं दोनों के लिए सस्ती से लेकर लग्जरी तक की घड़ियां मैन्युफैक्चर करती है। इसके कुछ लोकप्रिय संग्रह में राग, ऑक्टेन और एज आदि शामिल है।

निष्कर्ष – तो दोस्तों ये है भारत में सबसे ज्यादा पहनी जाने वाली भारत की सबसे बड़ी वाच ब्रांड ( Top 10 watch brands in India ) जिसके बारे में ऊपर आपने विस्तार से जाना। लेख में कुछ छूट गया हो या कोई कमी लगे तो बेजिझक कमेंट करके बता सकते है। आर्टिकल शेयर करना न भूले। पढ़ने के लिए धन्यवाद।

इन्हे भी पढ़े –

भारत का सबसे बड़ा वॉच ब्रांड सम्बंधित FAQ

विश्व का सबसे महंगा वाच ब्रांड कौनसा है ?

पटेक फिलिप

भारत की सबसे महँगी घडी कौनसी है ?

Jacob & Co

भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली वाच कौनसी है ?

टाइटन

मेरा नाम Samar Rao है और मैं ब्लॉग Top 10 jankari का Founder हूँ। मैं Engineering field का छात्र हूँ इसलिए मुझे Technology से काफी लगाव है। मुझे सीखना और सिखाना पसंद है जिस वजह से मैं इस ब्लॉग के जरिये Top 10 सम्बंधित रोचक जानकारी आपके साथ शेयर करता हूँ। मैं एक Creator, Professional Blogger, Content Writer और Web & App Developer के तौर पर सेवा भी देता हूँ। मुझे लिखना, नयी जगह घूमना और जरूरतमंद लोगो की मदद करना पसंद है।

Leave a Comment

YouTube
YouTube
Telegram
WhatsApp