जाने भारत की सबसे बड़ी सीमेंट कंपनी कौन है 2023 में ( Top 10 cement in India )

नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका एक और नए आर्टिकल में जिसमें हम जानेंगे भारत के 10 सबसे अच्छे और टिकाऊ सीमेंट ( Top 10 cement in India ) के बारे में जैसा कि दोस्तों आपको पता है भारत, चीन के बाद दूसरा सबसे बड़ा सीमेंट उत्पादक देश है इसमें लगभग 151.2 मिलियन टन सीमेंट उत्पादन करने की क्षमता है इस वजह से भारत देश कई सीमेंट कंपनियों का हब बन जाता है।

भारत में कुल लगभग 185 बड़े सीमेंट प्लांट हैं और 77 प्लांट राजस्थान तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश के अंदर स्थित है। दोस्तों आपको पता ही होगा कि सीमेंट भवन के निर्माण में बहुत अहम भूमिका निभाता है और इसलिए इसकी गुणवत्ता सबसे बेहतर होनी चाहिए क्योंकि जितना अच्छा सीमेंट होगा उतना ही अच्छी हमारी इमारत होगी।

इसलिए इस आर्टिकल में हम बात करेंगे ऐसे 10 सीमेंट कंपनियों के बारे में जो गुणवत्ता के मामले में सबसे ऊपर है और उनके द्वारा बनाए गए सीमेंट भी बाजार में सबसे ज्यादा बिकते हैं तो चलिए देखते हैं Top 10 cement companies in India से जुडी लिस्ट

भारत की सबसे बड़ी सीमेंट कंपनी की सूची – Top 10 cement in India in hindi

1. अल्ट्राटेक सीमेंट – Ultra tech cement

कंपनी की स्थापना 1983
कंपनी का नाम अल्ट्राटेक सीमेंट
कंपनी के मालिक आदित्य बिरला समूह
मुख्यालय मुंबई
कंपनी की क्षमता 116 MTA

अल्ट्राटेक सीमेंट लिमिटेड भारत की सर्वश्रेष्ठ कंपनियों में से एक है । यह भारत की सबसे बड़ी सीमेंट उत्पादक के अलावा सबसे बड़ी निर्यातक कंपनी भी है इसका संचालन भारत संयुक्त अरब अमीरात बहरीन बांग्लादेश और श्रीलंका में फैला हुआ है अल्ट्राटेक सीमेंट कंपनी का मालिकाना हक आदित्य बिरला समूह के पास है यह भारत में सफेद सीमेंट का भी सबसे बड़ी निर्माता कंपनी है

2. अम्बुजा सीमेंट – Ambuja Cements Ltd

कंपनी की स्थापना 1983
कंपनी का नाम अंबुजा सीमेंट लिमिटेड
कंपनी के मालिक लाफार्ज होलिसम
मुख्यालय मुंबई
कंपनी की क्षमता 29 MTA

    इस कंपनी का पूर्व नाम गुजरात अंबुजा सीमेंट लिमिटेड था । क्या सीमेंट कंपनी की क्षमता 29.65 मिलियन टन है, यह कंपनी बिजली की जरूरत को पूरा करने के लिए नवीनीकरण समाधानों का उपयोग करती है और यह सीमेंट की उच्च गुणवत्ता के लिए जाने जाती है । किस कंपनी का प्रबंधन 2004 में स्विट्जरलैंड के वैश्विक सीमेंट समूह लाफार्ज होलीसम द्वारा लिया गया था।

    3. ACC लिमिटेड

    कंपनी की स्थापना 1936
    कंपनी का नाम एसीसी सीमेंट लिमिटेड
    कंपनी के मालिक लाफार्ज होलिसम
    मुख्यालय मुंबई
    कंपनी की क्षमता 33 MTA

    या यह कंपनी 1936 में स्थापना के बाद से लगातार सीमेंट और कंक्रीट की तकनीक में वर्चस्व स्थापित की है। इस कंपनी में 50000 डीलर और खुदरा विक्रेताओं का एक विशाल नेटवर्क है। 1960 में भाखड़ा नांगल बांध ऑन मुंबई पुणे एक्सप्रेसवे की न्यू इसी सीमेंट के द्वारा रखी गई और पूर्ण रूप से तैयार की गई। 2005 में एसीसी सीमेंट लिमिटेड स्विट्जरलैंड के प्रतिष्ठित होलिसम ग्रुप का हिस्सा बन गई। यह भारत की एकमात्र सीमेंट कंपनी है जिसे सुपर ब्रांड का दर्जा प्राप्त है।

    4. बिरला सीमेंट लिमिटेड – Birla Cement Ltd

    कंपनी की स्थापना 1996
    कंपनी का नाम बिरला सीमेंट लिमिटेड
    कंपनी के मालिक MP बिरला ग्रुप
    मुख्यालय मुंबई
    कंपनी की क्षमता 15 MTA

      इस कंपनी की स्थापना 1996 में हुई थी जिसका मुख्यालय भारत के वित्तीय राजधानी मुंबई में स्थित है इस कंपनी का संचालन एमपी बिरला ग्रुप के द्वारा किया जाता है इस कंपनी की उत्पादन सुविधा भारत के कई राज्यों में स्थित है जैसे कि पूरे राजस्थान पश्चिम बंगाल उत्तर प्रदेश गुड़गांव और मध्य प्रदेश आदि यह कंपनी सीमेंट उत्पादन के साथ-साथ जूट उत्पादन में भी मुख्य भूमिका निभाती है बिरला कारपोरेशन अपने उच्च गुणवत्ता वाले उत्पादों के कारण भारत में मांग बढ़ाने वालों वालों में से एक है।

      5. JK सीमेंट लिमिटेड

      कंपनी की स्थापना 1974
      कंपनी का नाम जेके सीमेंट लिमिटेड
      कंपनी के मालिक JK आर्गेनाईजेशन
      मुख्यालय कानपूर
      कंपनी की क्षमता 14 MTA

        सीमेंट उत्पादन में जेके सीमेंट लिमिटेड कंपनी का जाना माना नाम है इस कंपनी ने अपना पहला उत्पादन 1975 में राजस्थान के निंबाहेड़ा में किया था इसके बाद कंपनी ने पूरे भारत में अपनी पकड़ बना ली यह वाइट सीमेंट के उत्पादन में विश्व में तीसरे स्थान पर आती है एक आंकड़े के अनुसार कंपनी प्रत्येक वर्ष लगभग 1.2 मिलियन टन वाइट सीमेंट का उत्पादन करती है। जेके सीमेंट लिमिटेड कंपनी का मुख्यालय उत्तर प्रदेश के कानपुर शहर में स्थित है इस कंपनी के द्वारा बनाए गए वाइट सीमेंट करीब 42 देशों में बेचे जाते हैं।

        6. श्री सीमेंट – Shree cement ltd

        कंपनी की स्थापना 1979
        कंपनी का नाम श्री सीमेंट लिमिटेड
        कंपनी के मालिक हरी मोहन बंगुरी
        मुख्यालय कोलकाता
        कंपनी की क्षमता 37 MTA

        यह सीमेंट सस्ती और उच्च गुणवत्ता होने के कारण या आम लोगों को अपनी तरफ आकर्षित करती है उत्तर और पूर्वी भारत के सबसे बड़े सीमेंट उत्पादकों में से एक है श्री सीमेंट कंपनी की स्थापना राजस्थान के अजमेर में हुई थी। इस कंपनी का पहले मुख्यालय राजस्थान में था लेकिन वर्तमान समय में इसका मुख्यालय कोलकाता में है श्री कंपनी लिमिटेड के अंदर 29 पॉइंट 30 मिलियन टन सीमेंट बनाने की क्षमता है श्री लिमिटेड कंपनी भारत के बहुत से राज्यों में संचालित की जाती है जैसे राजस्थान उत्तराखंड बिहार हरियाणा छत्तीसगढ़ उत्तर प्रदेश आदि।

        7. डालमिया भारत लिमिटेड – Dalmia Bharat Ltd

        कंपनी की स्थापना 1939
        कंपनी का नाम डालमिया सीमेंट कंपनी
        कंपनी के मालिक पुनीत डालमिया
        मुख्यालय नई दिल्ली
        कंपनी की क्षमता 33 MTA

          इस कंपनी की स्थापना 1939 में हुई थी जिसका मुख्यालय भारत की राजधानी नई दिल्ली में है। यह भारत की सबसे विकासशील सीमेंट कंपनियों में से एक है। डालमिया सीमेंट कंपनी के पास IOCL की लगभग 74 % की हिस्सेदारी है । इस कंपनी को भारत सरकार द्वारा कई पुरस्कार प्राप्त है और इसे ग्रीन सीमेंट कंपनी के तौर पर भी प्रमाणित किया जा चुका है। यह तेल कुवां , हवाई पट्टी और रेलवे स्लीपरो के लिए विशेष सीमेंट उत्पादन के रूप में बड़े निर्माता के तौर पर जानी जाती है।

          8. रामको सीमेंट लिमिटेड – Ramco Cement Ltd

          कंपनी की स्थापना 1961
          कंपनी का नाम रामको सीमेंट लिमिटेड
          कंपनी के मालिक रामको ग्रुप
          मुख्यालय चेन्नई
          कंपनी की क्षमता 16 MTA

          यह सीमेंट कंपनी रामको समूह की प्रमुख कंपनी है जो दक्षिण भारत में काफी प्रसिद्ध है इसका मुख्यालय चेन्नई में है। इस कंपनी को पहले मद्रास सीमेंट के नाम से भी जाना जाता था, यह मुख्य रूप से पोर्टलैंड सीमेंट का उत्पादन करती है। रामको कंपनी 1 साल में करीब 16.5 मिलियन टन के करीब सीमेंट का उत्पादन करती है।

          9. इंडिया सीमेंट लिमिटेड – India cement Ltd

          कंपनी की स्थापना 1946
          कंपनी का नाम इंडिया सीमेंट लिमिटेड
          कंपनी के मालिक एसएनएन शंकरलिंग परत
          मुख्यालय तमिलनाडु
          कंपनी की क्षमता 15.5 MTA

            इस कंपनी की स्थापना 1946 में की गई थी और इसका मुख्यालय तमिलनाडु के चेन्नई शहर में स्थित है इस कंपनी की अध्यक्षता अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के पूर्व अध्यक्ष श्रीनिवासन के द्वारा की गई थी। यह दक्षिण भारत की सबसे बड़ी सीमेंट कंपनी में से एक है जो फीडर डिपो के माध्यम से ग्रामीण और शहरी बाजारों में त्वरित आपूर्ति प्रदान करने के लिए जानी जाती है।

            10. ओरिएंट सीमेंट लिमिटेड – Orient cement Ltd

            कंपनी की स्थापना 1979
            कंपनी का नाम ओरिएंट सीमेंट लिमिटेड
            कंपनी के मालिक चंद्र कांत बिरला
            मुख्यालय तेलंगाना
            कंपनी की क्षमता 13 MTA

              1979 में स्थापित की गई या कंपनी उससे पहले ओरिएंट पेपर एंड इंडस्ट्रीज के नाम से जानी जाती थी या कंपनी 2012 में ध्वस्त हो गई थी लेकिन उसके बाद या बहुत तेजी से बढ़ते हुए वर्कर सामने आई है सीमेंट कंपनी ने 1982 में तेलंगाना के आदिलाबाद जिले में सबसे पहले सीमेंट का उत्पादन करना शुरू किया था। सबसे बड़ी सीमेंट कंपनी की लिस्ट में दसवें नंबर पर विराजमान है इस कंपनी की कुल क्षमता 8 मिलियन टन प्रत्येक वर्ष है और यह महाराष्ट्र, तेलंगाना आंध्र प्रदेश, कर्नाटक और मध्य प्रदेश में संचालित की जाती है।

              Top 10 best cement for slab casting in India

              निष्कर्ष – तो यह थी Top 10 cements in India की लिस्ट जिसमें हमने सभी बड़े सीमेंट कंपनियों के बारे में बताया है उम्मीद करते हैं यह लेख आपको पसंद आया होगा इसमें जो भी त्रुटि आपको लगे आप कमेंट करके बता सकते हैं। इस लिस्ट में दिए गए सीमेंट का इस्तेमाल आप अपने क्षेत्र में उपलब्धता और बजट के अनुसार चुन सकते हैं। लेख पूरा पढ़ने के लिए धन्यवाद।

              और भी पढ़े –

              भारत की सबसे बड़ी सीमेंट कंपनी सम्बंधित FAQ

              भारत का सबसे अच्छा सीमेंट कौनसा है ?

              अल्ट्रा टेक सीमेंट

              भारत में सीमेंट का सबसे बड़ा निर्माता कौन है ?

              डालमिया सीमेंट

              दुनिया का सबसे बड़ा सीमेंट उत्पादक देश कौनसा है ?

              चीन

              दुनिया का नं 1 सीमेंट कौनसा है ?

              अल्ट्रा टेक सीमेंट

              मेरा नाम Samar Rao है और मैं ब्लॉग Top 10 jankari का Founder हूँ। मैं Engineering field का छात्र हूँ इसलिए मुझे Technology से काफी लगाव है। मुझे सीखना और सिखाना पसंद है जिस वजह से मैं इस ब्लॉग के जरिये Top 10 सम्बंधित रोचक जानकारी आपके साथ शेयर करता हूँ। मैं एक Creator, Professional Blogger, Content Writer और Web & App Developer के तौर पर सेवा भी देता हूँ। मुझे लिखना, नयी जगह घूमना और जरूरतमंद लोगो की मदद करना पसंद है।

              Leave a Comment

              YouTube
              YouTube
              Telegram
              WhatsApp