इंडिया का सबसे बड़ा मॉल कौनसा है 2023 में ( India ka sabse bada mall )

नमस्कार दोस्तो स्वागत है आपका एक और बेहतरीन आर्टिकल में जिसमे हम जानेंगे India ka sabse bada mall कौनसा है इसके बारे में। दोस्तो शॉपिंग करना किसे नहीं पसंद होगा खासकर महिलाओं और लड़कियों का तो सबसे अच्छी hobby में से एक होती है शॉपिंग करना। आज के देखते ट्रेंड देश में बहुत से मॉल भी खुल रहे जहां पूरी मार्केट की भीड़ एकसाथ देखी जा सकती है। ज्यादातर लोग vishal mega Mart, V Mart या Big Bazaar में ही शॉपिंग करते है लेकिन क्या आपको पता है इनसे भी बड़े बड़े शॉपिंग मॉल देश है। अगर आपको नहीं पता भारत का सबसे बड़ा मॉल कौनसा है तो आप आर्टिकल में बने रहे क्योंकि इस लेख में हम इंडिया के सबसे बड़े मॉल के बारे में जानेंगे जो 5 स्टार होटल से भी ज्यादा दिखने में अच्छे है। आइए फिर जानते है Top 10 biggest malls of India के बारे में।

India ka sabse bada mall list 2023

रैंक मॉल का नाम स्थान
1सारथ सिटी कैपिटल मॉल हैदराबाद
2लुलु मॉल लखनऊलखनऊ
3लुलु मॉल तिरुवन्ततपुरम त्रिवेंद्रम
4डीएलएफ मॉल ऑफ़ इंडियानॉएडा
5एंबियंस मॉल गुड़गांवगुडगाँव
6 डीबी सिटी मॉल भोपालभोपाल
7 वर्ल्ड ट्रेड पार्क, जयपुरजयपुर
8हिलिट मॉलकेरल
9अमनोरा मॉलमहाराष्ट्र
10 एंबियंस मॉलदिल्ली

दोस्तो सोशल मीडिया पर लखनऊ का lulu mall काफी ट्रेंड कर रहा था जो देखने में काफ़ी बड़ा और आधुनिक लगता है लेकिन क्या आपको पता भारत के सबसे बड़े मॉल की लिस्ट में इसका नाम टॉप पर नहीं है । तो आखिर कौन है भारत के सबसे बड़े मॉल आइए जानते है विस्तार से

10. एंबियंस मॉल Ambience Mall

इस मॉल का उद्घाटन वर्ष 2008 में हुआ था । यह मॉल दिल्ली के वसंत कुंज में स्तिथ है जो की 1,200,000 वर्ग फुट में फैला है । एंबियंस मॉल में भारतीय और इंटरनेशनल ब्रांड्स के 200 से ज्यादा रिटेल आउटलेट हैं साथ ही इसमें मनोरंजन के भी साधन हैं। इस मॉल का मुख्य आकर्षण डिजनी स्टोर है जो बच्चो और वयस्कों के लिए समान रूप से खरीदारी का एक बेहतरीन अनुभव प्रदान करता है।

9. अमनोरा मॉल – Amnora Mall

इस मॉल का उद्घाटन वर्ष 2008 में हुआ था और यह महाराष्ट्र के पुणे शहर में स्थित है जो कि 120,000 वर्ग फुट में फैला हुआ है। अमनोरा मॉल को पुणे के सबसे बड़े और प्रसिद्ध मॉल में से एक माना जाता है। इसका आमतौर पर पुणे की फैशन फूड एंड एंटरटेनमेंट क्षेत्र में सबसे अधिक फीसदी हिस्सेदारी है। इस मॉल में 1000 से अधिक राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय ब्रांड वाले ढाई सौ से अधिक स्टोर शामिल है।

8. हिलिट मॉल – Hilite mall

यह माल भारत का आठवां सबसे बड़ा मॉल है जो कि केरल के कोझीकोड शहर में स्थित है। इस माल का उद्घाटन 2015 में हुआ था जो कि यह माल 1,26,000 वर्ग फुट में फैला हुआ है। मॉल का निर्माण दो चरणों में किया गया है। यह एक चार मंजिला मॉल है जिसमें कुल 200 से अधिक स्टोर हैं। इसमें कई प्रसिद्ध ब्रांड के आउटलेट्स आपको देखने को मिलेंगे। इसमें कई मनोरंजन के साधन भी हैं और साथ ही केएफसी डोमिनोज आदि रेसतरा हैं।

7. वर्ल्ड ट्रेड पार्क, जयपुर – World trade park, Jaipur

एक समय में यह माल भारत का सबसे बड़ा माल था जो कि राजस्थान राज्य के जयपुर शहर में स्थित है । यह माल 130000 वर्ग फुट में फैला हुआ है। इस मॉल को 2 ब्लॉकों में विभाजित किया गया है जिसमें एक उत्तर की ओर और दूसरा डाउनटाउन स्ट्रीट के दक्षिण की ओर है। दो इमारतें एक पुल से जुड़ी हुई है जिसमें एक रेस्तरां भी है।

इस मॉल में 3000 कार पार्किंग की क्षमता है और इसमें 24 प्रोजेक्टरों का एक डिस्पले सिस्टम है। इस मॉल को बीसीआई द्वारा मॉल ऑफ द ईयर और बेस्ट आर्किटेक्चर के रूप में सम्मानित किया गया था।

6. डीबी सिटी मॉल भोपाल – DB City Mall Bhopal

यह माल मध्य प्रदेश के भोपाल शहर में स्थित है जिसका उद्घाटन 2010 में हुआ था। यह माल 130000 वर्ग फुट में फैला हुआ है और इस मॉल में कुल 135 से अधिक भारतीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के स्टोर है। यह भोपाल का पहला शॉपिंग मॉल है।

5. एंबियंस मॉल गुड़गांव – Ambience Mall Gurgaon

यह माल भारत का पांचवा सबसे बड़ा मॉल है जो कि हरियाणा राज्य के गुड़गांव शहर में स्थित है। यह मॉल 1,80,000 वर्ग फुट में फैला हुआ है। इस मॉल में भारतीय और अंतरराष्ट्रीय आउटलेट के लिए ढाई सौ से अधिक स्टोर है। इसे बेस्ट शॉपिंग मॉल ऑफ द ईयर ( Best shopping mall of the year ) का पुरस्कार मिल चुका है।

4. डीएलएफ मॉल ऑफ़ इंडिया – DLF mall of India

भारत का चौथा सबसे बड़ा मॉल डीएलएफ मॉल है जो की उत्तर प्रदेश के नोएडा शहर में स्थित है। यह मॉल 200,000 स्क्वायर फुट में फैला हुआ है। इस मॉल में कुल 7 मंजिलें हैं और यह 5 जोन में बटा हुआ है। इसमें फैशन स्टोर संस्था, मनोरंजन के क्षेत्र है और इसमें 400 तक ब्रांड का कलेक्शन है।

3. लुलु मॉल तिरुवन्ततपुरम – Lulu mall, Tiruvanatpuram

यह माल वीआईपी मॉल में से एक है जिसका उद्घाटन 16 दिसंबर 2021 को तिरुवंतपुरम में मुख्यमंत्री पीनरायी विजयन द्वारा किया गया। इस मॉल को पर्यावरण के अनुकूल बनाया गया है जिस वजह से इंडियन ग्रीन बिल्डिंग काउंसिल द्वारा इसे गोल्ड सर्टिफिकेट से सम्मानित किया गया था । यह मॉल 20,00,000 वर्ग फुट में फैला है।

2. लुलु मॉल लखनऊ – Lulu mall, Lucknow

इस मॉल का उद्घाटन 1 साल पहले 10 जुलाई 2022 को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा किया गया। यह मॉल उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में स्थित है जो कि भारत का दूसरा सबसे बड़ा मॉल है और 2,20,000 वर्ग फुट में फैला हुआ है। यह माल लखनऊ में सबसे अधिक आकर्षण का केंद्र है और इसे बनाने में 2000 करोड़ रुपए का खर्च आया है।

1. सारथ सिटी कैपिटल मॉल – Sarath City capital Mall

भारत का सबसे बड़ा मॉल की लिस्ट में यह पहले स्थान पर है जो की हैदराबाद राज्य के हाईटेक सिटी में बना है। यह मॉल 8 मंजिला है और 2,700,000 वर्ग फुट में फैला है। इस मॉल का उद्घाटन 2018 में हुआ था। मॉल में 10,00,000 वर्ग फुट पार्किंग संरचना है जिसमे 1400 कारो, 400 बाइक बाकी अन्य गाड़ियों के लिए पार्किंग की व्यवस्था है।

इसमें भारतीय और अंतर्राष्ट्रीय ब्रांड के लिए 430 से स्टोर है। इसमें आपको फैशन, आभूषण, इलेक्ट्रॉनिक्स, वेलनेस, भोजन तथा मनोरंजन के अनेकों साधन मौजूद है। इसमें food section को दो भागो में भांटा गया है पहला ग्राउंड फ्लोर पर और दूसरा चौथे फ्लोर पर हैं। मॉल का सबसे आकर्षक केंद्र संगीत और संस्कृति उत्सव की मेजबानी है जो आपको पांचवी मंजिल पर देखने को मिलेगी साथ ही open air auditorium भी है।

Top 10 bharat ke sabse Bade mall

निष्कर्ष :- तो दोस्तो पूरे आर्टिकल में आपने India ka sabse bada mall कौनसा हैं इसके बारे में पढ़ा और जाना । अगर आप मॉल में घूमने के शौकीन होंगे तो इसमें से कई में घूम चुके होंगे । जानकारी कैसी लगी कॉमेंट कर जरूर बताएं साथ ही अपना पसंदीदा मॉल का नाम कमेंट करे।

और भी पढ़े –

India ka sabse bada mall सम्बंधित FAQ

दुनिया का सबसे बड़ा मॉल कौनसा है ?

ईरान मॉल है जो की ईरान देश में है।

मुंबई का सबसे बड़ा मॉल कौनसा है ?

Seawood ग्रैंड सेंट्रल मॉल

दिल्ली का सबसे बड़ा मॉल कौनसा है ?

DLF mall of India

मेरा नाम Samar Rao है और मैं ब्लॉग Top 10 jankari का Founder हूँ। मैं Engineering field का छात्र हूँ इसलिए मुझे Technology से काफी लगाव है। मुझे सीखना और सिखाना पसंद है जिस वजह से मैं इस ब्लॉग के जरिये Top 10 सम्बंधित रोचक जानकारी आपके साथ शेयर करता हूँ। मैं एक Creator, Professional Blogger, Content Writer और Web & App Developer के तौर पर सेवा भी देता हूँ। मुझे लिखना, नयी जगह घूमना और जरूरतमंद लोगो की मदद करना पसंद है।

Leave a Comment

YouTube
YouTube
Telegram
WhatsApp