आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाला खिलाडी, देखे Top 10 लिस्ट ( IPL me Sabse jyada run )

आईपीएल भारत का सबसे बड़ा क्रिकेट टूर्नामेंट है जो हर वर्ष BCCI द्वारा अप्रैल से जून के बीच में आयोजित होता है । वैसे तो आईपीएल की शुरुवात 2008 में हुई थी तभी से लेकर 2023 में इसका 16वा संस्करण था। आईपीएल लोगो में रोमांच काफी हद तक पैदा कर देता है जिससे लोगों को हर साल इस लीग का बेसब्री से इंतजार रहता है।

आईपीएल में बहुत से रिकॉर्ड बने है कुछ ऐसे रिकॉर्ड भीं है जिन्हें आप शायद जानते भीं न हो। क्या आपको पता है आईपीएल में सबसे ज्यादा रन किसने बनाया है या आईपीएल में सबसे ज्यादा शतक किसके नाम है ? इस आर्टिकल में सबसे ज्यादा रन ( IPL me Sabse jyada run ) बनाने वाले खिलाड़ियों से संबंधित रोचक जानकारी शेयर करेंगे। अभी हाल में समाप्त हुए आईपीएल 2023 की विजेता चेन्नई सुपरकिंग्स बनी है।

जबकि इसकी पहले संस्करण में चेन्नई और राजस्थान में फाइनल हुआ था और राजस्थान टीम आईपीएल की पहली विजेता टीम बनी थी। आईपीएल में हर वर्ष सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी को ऑरेंज कैप और सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी को पर्पल कैप दिया जाता है। इस आर्टिकल में हम यह भीं जानेंगे की 2023 IPL me Sabse jyada run किसने बनाया और किसे ऑरेंज कैप दिया गया।

Table of Contents

आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा रन किसके है – IPL me sabse jyada run

1 विराट कोहली – Virat Kohli

आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा रन विराट कोहली के नाम है जिन्होंने 237 मैचों में 130 के स्ट्राइक रेट और 37 के औसत से कुल 7263 रन बनाए है। विराट कोहली ने इस दौरान 50 अर्धशतक और सबसे अधिक 7 शतक भी लगाए है।

आईपीएल में सबसे अधिक शतक का रिकॉर्ड भी विराट कोहली के नाम ही है जबकि सबसे अधिक एक सीजन में रन बनाने का रिकॉर्ड भी विराट कोहली के नाम ही है जो 973 रन है।

विराट कोहली के 10 बड़े रिकॉर्ड के बारे में जाने : आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाला खिलाडी, देखे Top 10 लिस्ट ( IPL me Sabse jyada run )

2. Shikhar Dhawan – शिखर धवन

IPL me sabse jyada run बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर शिखर धवन का नाम शामिल है जिन्होंने कुल 216 मैच खेलते हुए 6600 रन बनाए हैं। शिखर धवन ने आईपीएल में 2 शतक और 50 अर्धशतक बनाए है। शिखर धवन का उच्चतम स्कोर 106 रन का है ।

3. David Warner – डेविड वार्नर

ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज डेविड वार्नर हर साल आईपीएल खेलते हैं और कोई न कोई रिकॉर्ड बनाते या तोड़ते जरूर हैं । डेविड वार्नर ने अभी तक आईपीएल में 175 मैच खेलते हुए 6311 रन बनाए है जिसमे 4 शतक और 59 अर्धशतक शामिल है। आईपीएल में सबसे अधिक अर्धशतक के मामले में डेविड वार्नर पहले स्थान पर हैं।

4. Rohit Sharma – रोहित शर्मा

भारत के मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा के लिए आईपीएल 2023 कुछ खास नही रहा लेकिन आईपीएल इतिहास में रोहित शर्मा के नाम कुल 240 मैचों में 6136 रन दर्ज है जिसमे 1 शतक और 41 अर्धशतक शामिल है। रोहित शर्मा का आईपीएल में 109 रन उच्चतम स्कोर है।

5. Suresh Raina – सुरेश रैना

भारत के पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना पहले भारतीय हैं जिन्होंने शतक लगाया था। सुरेश रैना के कुल 205 मैचों में 5528 रन है जिसमे 1शतक और 39 अर्धशतक शामिल है। सुरेश रैना का उच्चतम स्कोर 100 है।

6. Ab D Viliars – एबी डिविलियर्स

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम की धड़कन और Mr.360 के नाम से मशहूर साउथ अफ्रीका के महान बल्लेबाज एबी डिविलियर्स आईपीएल में 184 मैचों में 5162 रन बनाए है जिसमे 40 अर्धशतक और 3 शतक शामिल है। एबी डिविलियर्स का उच्चतम स्कोर 133 नाबाद है।

7. MS Dhoni – एमएस धोनी

भारत के सबसे महान कप्तान और विकेटकीपर एमएस धोनी वर्तमान में चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान है । धोनी ने कुल 246 मैचों में 5076 रन बनाए है जिसमे 26 अर्धशतक शामिल है और 84 रन उनका उच्चतम स्कोर है।

8. Krish Gayle – क्रिस गेल

आईपीएल के सबसे खतरनाक बल्लेबाज West Indies के क्रिस गेल को माना जाता है । क्रिस गेल के नाम कई आईपीएल रिकॉर्ड दर्ज है । क्रिस गेल से आईपीएल करियर में कुल 142 मैच खेले जिसमे उन्होंने 4965 रन बनाए इस दौरान उन्होंने 6 शतक और 31 अर्धशतक अपने नाम किए। क्रिस गेल का उच्चतम स्कोर 175 है जो की आईपीएल इतिहास का सबसे उच्चतम स्कोर है ।

9. Robin Uthappa – रोबिन उथप्पा

भारत के पूर्व बल्लेबाज रोबिन उथप्पा के नाम आईपीएल में कुल 205 मैचों में 4952 रन दर्ज है जिसमे उनका उच्चतम स्कोर 88 रन है। रोबिन उथप्पा ने आईपीएल करियर में कुल 27 अर्धशतक लगाए है।

10. Dinesh Karthik – दिनेश कार्तिक

भारत के टी- 20 स्पेशलिस्ट बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने अपने अभी तक के आईपीएल करियर में कुल 241 मैच खेले है जिसमे उन्होंने 4416 रन बनाए है इस दौरान उनका उच्चतम स्कोर नाबाद 97 रन रहा है। कार्तिक के बल्ले से कुल 19 अर्धशतक निकले है।

आईपीएल में सबसे ज्यादा रन लिस्ट

रैंक खिलाडी मैच रन
1virat kohli 2377263
2Shikhar Dhawan2176617
3David warner1766397
4Rohit Sharma2426203
5Suresh Raina2055528
6AB Diviliars1845162
7MS Dhoni2495082
8Krish Gayle1424965
9Robin Uthappa2054952
10Dinesh Kartik2424516

IPL 2023 me sabse jyada run ( आईपीएल में सबसे ज्यादा रन 2023 )

निचे ऐसे 10 बल्लेबाजों की सूची दी गयी है जिन्होंने आईपीएल 2023 में सबसे ज्यादा रन बनाये।

क्रम खिलाडी मैच रन उच्चतम स्कोर 50 100
1सुभमन गिल 17 89012953
2फाफ डु प्लेसी 147308480
3डेवोन कान्वे 166729260
4विराट कोहली 1463910162
5यशस्वी जैसवाल 1462512451
6ऋतुराज गायकवाड़ 165909240
7सूर्यकुमार यादव 1660510341
8डेविड वार्नर 145168660
9रिंकू सिंह 144746740
10ईशान किशन 164547530
Top 10 best batsman in IPL 2023

अंतिम शब्द – उम्मीद करते है दोस्तों इस लेख में आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाडी और 2023 IPL me sabse jyada run बनाने वाले खिलाडी के में यह रोचक जानकरी आपको अच्छी लगी होगी।

इस लेख के माध्यम से आपको कुछ सिखने को मिला तो यह लेख ज्यादा से ज्यादा लोगो में शेयर जरूर करे। कोई confusion हो या किसी टॉपिक पर लेख चाहिए हो तो आप कमेंट कर सकते है।

इन्हे भी पढ़े –

आईपीएल में सबसे ज्यादा रन सम्बंधित FAQ

आईपीएल 2023 में सबसे अधिक रन किसने बनाया ?

शुभमन गिल

आईपीएल 2023 की विजेता टीम कौनसी है ?

चेन्नई सुपरकिंग्स

आईपीएल 2023 में सबसे अधिक छक्के किसने मारे ?

फाफ डु प्लेसी

आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा रन किसने बनये है ?

विराट कोहली

एक आईपीएल सीजन में सबसे ज्यादा रन किसने बनाये है ?

विराट कोहली

मेरा नाम Samar Rao है और मैं ब्लॉग Top 10 jankari का Founder हूँ। मैं Engineering field का छात्र हूँ इसलिए मुझे Technology से काफी लगाव है। मुझे सीखना और सिखाना पसंद है जिस वजह से मैं इस ब्लॉग के जरिये Top 10 सम्बंधित रोचक जानकारी आपके साथ शेयर करता हूँ। मैं एक Creator, Professional Blogger, Content Writer और Web & App Developer के तौर पर सेवा भी देता हूँ। मुझे लिखना, नयी जगह घूमना और जरूरतमंद लोगो की मदद करना पसंद है।

Leave a Comment

YouTube
YouTube
Telegram
WhatsApp