आईपीएल 2023 में कितने रिकॉर्ड बने, देखे लिस्ट – Top 10 IPL record list 2023 in hindi

हेलो दोस्तों कैसे है आप दोस्तों भारत का सबसे बड़ा क्रिकेट त्यौहार IPL 16 का फाइनल 29 मई को ख़त्म हो गया लेकिन लगभग दो महीने चलने वाला इस त्यौहार का लोगो ने खूब रोमांच उठाया। IPL 16 में बहुत से रिकॉर्ड बने तो कुछ टूटे भी। इस आर्टिकल में हम 31 मार्च से लेकर 29 मई तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में सभी IPL record list 2023 में जो भी बने उनके बारे में जानेंगे।

इस आईपीएल में कुछ ऐसे सितारे भी मिले जिन्होंने अपने प्रदर्शन से लोगो का दिल जीत लिया और भारतीय इंटरनेशनल टीम में चयन का दावा ठोक दिया।आइये इस आईपीएल में हुई सभी मज़ेदार यादो को ताज़ा करते हैं।

IPL record list 2023 in hindi

IPL 2023 winner

आईपीएल 16 का सफर चेन्नई सुपरकिंग की टीम के साथ थम गया क्योकि इस टीम ने IPL 2023 जीतकर पांचवी बार ट्रॉफी अपने नाम की। आईपीएल 16 की विजेता चेन्नई सुपरकिंग का फाइनल में टक्कर हार्दिक पंड्या की टीम गुजरात टाइटंस से था। टॉस जीतकर धोनी ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया ।

गुजरात के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पहले गेंदबाजी करते हुए 20 ओवर में चार विकेट खोकर 214 रन बनाए । दूसरी पारी में बारिश की वजह से डीएलएस ( DLS ) Method के अनुसार चेन्नई को 15 ओवर में 171 रन का लक्ष्य दिया गया जिसे चेन्नई ने अंतिम ओवर की अंतिम गेंद पर रवीन्द जडेजा द्वारा मारकर चेन्नई सुपरकिंग्स को ट्रॉफी दिला दी।

Playoff Team – प्लेऑफ टीम

Ipl 2023 में सभी 10 टीमों में से सबसे पहले गुजरात टाइटंस ने प्लेऑफ में जगह बनाई जिसने कुल लीग मैच खेलकर 18 अंक हासिल किए उसके बाद चेन्नई सुपरकिंग्स 15 अंकों के साथ दूसरी प्लेऑफ में पहुंचने वाली टीम बनी । तीसरी टीम लखनऊ सुपरजाइंट्स थी जो 15 अंक के साथ क्वालीफाई की प्लेऑफ के लिए तो वही चौथी टीम के लिए मुंबई और आरसीबी में से किसी एक के पास मौका था।

उस मौके को मुंबई इंडियंस अपना अंतिम मैच जीतकर 14 अंक लेकर Top 4 में जगह बनाने में सफल रही तो दूसरी तरफ आरसीबी अपना अंतिम मैच गुजरात टाइटंस से हारकर आईपीएल 2023 की प्लेऑफ रेस से बाहर हो गई।

ऑरेंज कैप विजेता – Orange cap winner in ipl 2023

IPL 2023 में ऑरेंज कैप विजेता सुभमन गिल बने। गिल ने पूरे आईपीएल सबसे अच्छी बल्लेबाजी की तथा 3 शतक और 4 अर्धशतक के साथ सुभमन गिल ने आईपीएल 2023 के कुल 17 मुकाबलों में 59 की शानदार औसत से 890 रन बनाए। IPL 2023 में उच्चतम स्कोर 129 रन उनके ही नाम रहा।

पर्पल कैप विजेता – Purple cap winner in IPL 2023

आईपीएल 2023 के 16वें संस्करण में सबसे अच्छी गेंदबाजी गुजरात टाइटंस से खेलते हुए मोहम्मद शमी ने की। मोहम्मद शमी ने कुल 17 मैचों में 65 ओवर फेककर 28 विकेट अपने नाम किए इस दौरान उनका बेस्ट प्रदर्शन सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ़ था जिसमे 20 रन देकर चार विकेट लिया था। इस तरह IPL 2023 Purple cap winner मोहम्मद शमी बने।

सर्वाधिक मैन ऑफ द मैच – Most man of the Match in IPL 2023

IPL 2023 में सर्वाधिक मैन ऑफ द मैच सुभमन गिल को मिले है 4 बार जबकि उतना बार ही राजस्थान टीम से खेलते हुए यशस्वी जैसवाल को भी मिले है लेकिन गिल का नाम ऊपर इसलिए है क्योंकि उन्होंने नाक आउट मुकाबले में अच्छा खेलते हुए अपना शानदार प्रदर्शन किया है।

सबसे लंबा छक्का – Longest six in IPL 2023

आईपीएल 2023 में सबसे लंबा छक्का का रिकॉर्ड आरसीबी के कप्तान फाफ डु प्लेसिस के नाम है जिन्होंने लखनऊ सुपरजोइंट्स के खिलाफ अपने होम ग्राउंड चिन्नास्वामी स्टेडियम में 115 मीटर लंबा छक्का लगाया जबकि टीम डेविड ने 114 मीटर और जोड़ बटलर ने 112 मीटर लंबा छक्का मारा।

सर्वाधिक छक्का – Most six in IPL 2023

आईपीएल 2023 में कुल पूरे सीजन में 1124 छक्के लगे जिसमे से सबसे अधिक छक्के मुंबई इंडियंस टीम के तरफ से 140 छक्के लगाएं गए । सबसे अधिक छक्के किसी खिलाड़ी की बात करे तो आईपीएल 2023 में सबसे अधिक छक्का रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने 36 छक्के लगाएं पूरे टूर्नामेंट में।

सर्वाधिक चौका – Most four in IPL 2023

आईपीएल 2023 में सबसे अधिक चौका टीम की बात करे तो मुम्बई इंडियंस ने सर्वाधिक 265 बाउंड्री लगाई तो वही व्यक्तिगत सबसे अधिक चौका आईपीएल 2023 में सुभमन गिल ने लगाए जिनकी संख्या 85 है।

न्यूनतम टीम स्कोर – lowest team score

आईपीएल 2023 में सबसे कम टीम स्कोर राजस्थान रॉयल्स का रहा जो की आरसीबी के खिलाफ मात्र 59 रन पर ही पूरी टीम सिमट गई जबकि आईपीएल इतिहास में सबसे कम टीम स्कोर का रिकॉर्ड आरसीबी के पास है जो की मात्र 49 रन पर ही पूरी टीम आल आउट हो गई थी आरसीबी द्वारा बनाया गया यह रिकॉर्ड अभी तक कोई और टीम नही तोड़ पाई है।

सर्वाधिक टीम स्कोर Highest Team score in IPL 2023

आईपीएल 2023 में सबसे अधिक रन किसी टीम की बात करे तो गुजरात टाइटंस ने कुल 17 मैच खेलकर 3054 रन बनाए जबकि किसी एक मैच में सर्वाधिक रन लखनऊ सुपरजोइंट्स के नाम है जो की किंग्स एलेवेन पंजाब के खिलाफ मोहाली में 257/5 रन बनाये थे।

अंतिम शब्द – दोस्तों हाल ही में समाप्त हुए आईपीएल 2023 से जुड़े सभी रिकॉर्ड और रोचक जानकारी इस आर्टिकल में आपके साथ शेयर किये है जिसमे इस आईपीएल 16वे संस्करण में बने IPL record list 2023 के माध्यम से सभी जानकारी लेख में निहित है। उम्मीद करते है जानकारी आपको पसंद आयी होगी। आईपीएल की रोचक जानकारी को अन्य लोगो तक जरूर शेयर करे।

और भी पढ़े –

Top 10 IPL record list 2023 related FAQ

2023 आईपीएल में सबसे ज्यादा सिक्स किस टीम के है ?

आईपीएल 2023 में सबसे ज्यादा छक्के मुंबई इंडियंस ने लगाया जो की 140 है।

2023 आईपीएल में सबसे ज्यादा रन किस टीम ने बनाया ?

सबसे ज्यादा रन पुरे सीजन में गुजरात टाइटंस ने बनाया जो 3054 रन है।

2023 आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट किसने लिया ?

मोहम्मद शमी

आईपीएल 2023 की विनर कौनसी टीम है ?

चेन्नई सुपरकिंग्स

2023 आईपीएल में सबसे ज्यादा रन किस खिलाडी ने बनाया ?

सुभमन गिल

मेरा नाम Samar Rao है और मैं ब्लॉग Top 10 jankari का Founder हूँ। मैं Engineering field का छात्र हूँ इसलिए मुझे Technology से काफी लगाव है। मुझे सीखना और सिखाना पसंद है जिस वजह से मैं इस ब्लॉग के जरिये Top 10 सम्बंधित रोचक जानकारी आपके साथ शेयर करता हूँ। मैं एक Creator, Professional Blogger, Content Writer और Web & App Developer के तौर पर सेवा भी देता हूँ। मुझे लिखना, नयी जगह घूमना और जरूरतमंद लोगो की मदद करना पसंद है।

Leave a Comment

YouTube
YouTube
Telegram
WhatsApp