नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका इस आर्टिकल Top 10 Best happy new year wishes में आखिरकार दोस्तो ये साल भी समाप्ति की ओर चला और अब नए वर्ष 2023 में आप सभी प्रवेश करेंगे। पूरे भारत में एक जनवरी को जश्न का माहौल रहता है और धूमधाम से सभी नव वर्ष की शुरुवात करते हैं। दोस्तों उम्मीद है आने वाला साल पिछले साल से बेहतर होगा । इस आर्टिकल में हम आपको नव वर्ष की हार्दिक शुभकामना देते हुए Top 10 best wishing line पब्लिश कर रहे जिन्हे आप अपने सभी सगे संबंधियों, दोस्तो यारो को भेजकर नव वर्ष की शुभकामनाएं दे सकते हैं।
Best Happy new year wishes, quote and touching line to wish 2023
[Best wishes in Hindi]
1. जीवन के इस सफर में पुराना वर्ष जाता है और नया वर्ष आता है लेकिन आने वाले इस वर्ष में आपको वो सब मिले जो आपका दिल चाहता है.. नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं 💞
2. कल 365 पन्नों की किताब का पहला खाली पन्ना है। किताब की उद्घाटन और अच्छे पलो से भरने के
लिए आपको हार्दिक शुभकामनाएं💕
3. सबके दिलो में हो सभी के लिए प्यार
आने वाला साल लाए खुशियों का बहार
भूल के सारे गम आओ मनाए नया साल
का त्योहार…Happy New Year 2023
4. दुआ है की कामयाबी के हर शिखर पर आपका नाम हो
आपके हर कदम पर दुनिया का सलाम हो
खुदा हिम्मत दे मुश्किलों का सामना करने का
और आने वाला वक्त एक दिन गुलाम हो आपका..
इसी स्नेह के के साथ नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं 💕
5. कुछ अपने पराया कर गए तो कुछ पराए
अपने हो गए देखते ही देखते साल गुजर गया
और नए वर्ष के साथ कुछ अपने सपने हो गए…
6. नए वर्ष में हो आप पर फूलो की बारिश और
ना हो आपका काटो से सामना.. बस यही है
हमारे तरफ से नव वर्ष की शुभकामना💞
7. अपने बीच के रिश्ते को ऐसे ही बनाए रखना
दिल में यादों के चिराग जलाएं रखना
बहुत प्यार रहा 2022 का सफर
यही साथ नव वर्ष 2023 में भी बनाए रखना..
Happy New year 2023
8. रिश्तों में प्यार की मिठास चाहते हैं
कभी ना मिटने वाली एहसास चाहते हैं
कहने को तो बहुत छोटी हैं जिंदगी
पर इस छोटी सी जिंदगी का आपसे शुरुवात चाहते हैं…Happy New year 2023
9. इस नए साल में आपकी हर मुराद पूरी हो
भगवान आपका दामन ढेर सारी खुशियों से भर दे
इन दुआओ के साथ शुरू हो आपके नए वर्ष के
सफर का शुरुवात… Happy new year 🎈
10. मायूसी रहे आपसे कोसो दूर
सफलता और खुशियां मिले आपको भरपूर
पूरी हो आपकी सभी मनोकामनाएं
इसी आशा के साथ आपको नव वर्ष 2023
की हार्दिक शुभकामनाएं 💞🎈
नोट:- दोस्तो हमारे ब्लॉग Top 10 jankari की तरफ से आप सभी को वर्ष 2023 में प्रवेश करने और अपना नया सफर जारी करने के लिए दिल से मंगलकामनाएं। उम्मीद करता हूं ये वर्ष आपके लिए खुशियों और सफलताओ से भरा रहेगा। मेरे सभी आर्टिकल को पढ़ने और ब्लॉग को इतना प्यार देने के लिए आप सभी पाठको का मै शुक्रगुजार हूं आशा करता हूं आने वाले वर्ष में भी आप ऐसे ही अपना प्यार बनाए रखेंगे।
और भी पढ़े :-
विराट कोहली के 10 बड़े रिकॉर्ड जरूर जाने
Bahut achchha lga bhai and
Happy New year
Happy new year to you bhai and thank u so much for complement