क्रिप्टोकरेन्सी क्या है, सबसे फायदे वाली 10 क्रिप्टो करेंसी | What is cryptocurrency in hindi

Cryptocurrency इसके बारे में आपमें से ज्यादातर लोग सुने होंगे लेकिन फिर भी लोगो के दिमाग में इसको लेकर confusion बरकरार है जिस वजह से इन्टरनेट पर लाखो लोगो द्वारा What is Cryptocurrrency in hindiHow to invest in crypto currency इस तरह के प्रश्न पूछे गए है इसलिए इन सभी प्रश्नों पर विराम लगाने के लिए आप इस लेख को पूरा पढ़े और जाने की आखिर cryptocurrency क्या है।

इसमे इन्वेस्टमेंट करके पैसे कैसे कमाये और ये भी जाने की किसमें इन्वेस्टमेंट करने पर आपको अधिक फायदा होगा। वैसे तो cryptocurrency की स्वीकार्यता दिन पर दिन बढ़ रही है साथ ही भारत सरकार ने भी इसको लीगल घोषित कर दिया है तो चलिए जानते हैं cryptocurrency से जुड़ी रोचक जानकारी।

क्रिप्टो करेंसी क्या है – What is cryptocurrency in hindi

यह एक तरह की मुद्रा है जैसे अमेरिका में डॉलर, चीन में रेनमिनबी और भारत में रुपया। Crypto का अर्थ होता है छुपा हुआ और currency का अर्थ मुद्रा अर्थात छुपी हुई मुद्रा या एक ऐसी मुद्रा जिसको हम देख नहीं सकते, छू नही सकते सिर्फ महसूस कर सकते हैं।

Crypto currency एक तरह की डिजिटल करेंसी है जिसको आपसी लेन देन में इस्तेमाल किया जाएगा। इसको आप Digital currency कह सकते है क्योंकि इसका इस्तेमाल सिर्फ ऑनलाइन तरीके से ही किया जायेगा।

क्रिप्टोकरेंसी कैसे काम करती है – How cryptocurrency work

क्रिप्टोकरेंसी Blockchain Technology पर आधारित है इसलिए इस virtual currency को peer to peer कैश प्रणाली भी कह सकते है जो computer Algorithm पर बनी है। अगर आपके पास कुछ क्रिप्टो करेंसी है तो समझिए आपके पास एक तरह का डिजिटल संपति है जिसका इस्तेमाल कर आप इंटरनेट से चीजों की खरीदारी या कोई भी सर्विस ले सकते हैं। इसमें Cryptography का इस्तेमाल होता है। इसके प्रत्येक लेन देन का Digital signature द्वारा वेरिफिकेशन किया जाता है और Cryptography की मदद से इसका रिकॉर्ड रखा जाता है।

Cryptocurrency exchange market

अब अगर बात करे cryptocurrency exchange market की तो वह जगह जहां से crypto खरीदी और बेची जाती है उसे Digital currency exchange (DCE) कहा जाता है। इसकी खरीद credit card, wire transfer या अन्य डिजिटल माध्यम से किया जाता हैं। अगर Top Cryptocurrency exchange की बात करे तो इस लिस्ट में Binance, Coinbase, crypto.com आदि पॉपुलर हैं।

Indian Cryptocurrency markat की बात करे तो भारत में CoinSwitch , CoinDCX और WazirX सबसे पॉपुलर Cryptocurrency exchange market हैं जिनकी मदद से आप क्रिप्टोकरेंसी खरीद सकते हैं।

क्रिप्टोकरेंसी में निवेश कैसे करे – Cryptocurrency trade & investment

अगर बात करे Cryptocurrency investment in India की तो भारत में सबसे लोकप्रिय और भरोसेमंद मार्केट एक्सचेंज WazirX है जिसके माध्यम से आप कोई भी crypto coins खरीद कर निवेश कर सकते हैं। आज के समय में क्रिप्टो में लोगो का निवेश शेयर मार्किट से भी ज्यादा बढ़ रहा है। भारत में भी बजट के माध्यम से इसके लीगल हो जाने के बाद लोगो का रुची क्रिप्टो में निवेश के प्रति बढ़ा है।

Top 10 popular Cryptocurrency list in hindi

10. Shibu In

महज एक साल पहले मार्केट में आई यह क्रिप्टो करेंसी अपने रिकॉर्ड तोड़ उछाल के साथ लंबी छलांग लगाई है। 13 बिलियन डॉलर साथ 934% की रिकॉर्ड छलांग ने इस क्रिप्टो को उंचाई पर पहुंचा दिया। दरअसल एक बार Founder of Tesla and SpaceX ऐलन मस्क ने अपने एक ट्वीट में इसका जिक्र किया था तभी से इसकी लोकप्रियता काफी बढ़ी ।

9. Ripple ( XRP )

अभी यह एक स्टार्टअप की तरह है जो बैंको के साथ मिलकर Payment transfer की सुविधा प्रदान करता है साथ ही यह सोना और crypto exchange करने की भी सुविधा प्रदान करता है। शुरुवाती तौर या As beginner आपको Cryptocurrency में निवेश करना है तो यह आपके लिए काफी किफायती साबित होगा। Cheapest crypto currency की बात करे तो यह आपके बजट में शुमार है जिसे आम आदमी भी खरीद सकता हैं।

8. Solana

वर्ष 2021 में बेहतरीन परफॉर्मेंस देने वाली crypto currency में से यह एक है जिसे 2020 में लॉन्च किया गया था। लॉन्चिंग के समय इसका मूल्य 0.77 डॉलर था जो अब बड़ी छलांग के साथ crypto बाजार में बड़ा नाम बनकर उभरी है। अगर आप Short term investment कर अच्छा मुनाफा चाहते है तो यह आपके लिए सही साबित होगी। Highest transaction speed cryptocurrency की लिस्ट में यह प्रथम स्थान पर शुमार है।

7. Cardano

यह एक Ouroboros Praos Protocol पर आधारित क्रिप्टो है जिसे Charles hoskinson ने 2017 में लॉन्च किया था। यह blockchain Technology पर आधारित क्रिप्टो है जिसमे तीसरी पीढ़ी का Blockchain इस्तेमाल किया गया है जबकि Bitcoin और Etherium में क्रमशः पहली और दूसरी पीढ़ी का इस्तेमाल है। इसका वर्तमान मार्केट कैप $17,541,172,420.43 है। 

6. Tether

यह एक stable coin है जिसमे निवेश कर आप खुद को तनाव से दूर रख सकते है इसलिए जो ज्यादा रिस्क नहीं लेना चाहते उनकी यह क्रिप्टो पहली पसंद बनी हुई हैं। मार्केट में जोखिम बढ़ने के बाद भीं यह आपको राहत की सांस लेने देगी जैसे हाल का देखा जाए तो रूस यूक्रेन युद्ध के दौरान भीं Tether cryptocurrency में हल्की बढ़त बनी हुई थी जो निवेशकों को भरोसेमंद coin की तरह खींचती है।

5. Binance coin

हमारे 10 Best cryptocurrency की लिस्ट में अगला नाम Binance coin का है जो Etherium आधारित second Blockchain Technology पर काम करती है। इसकी देख रेख World biggest crypto exchange Binance coin रखती है। Market cap के हिसाब से यह दुनिया की चौथी सबसे बड़ी cryptocurrency है। इसका digital currency की रूप में हॉस्पिटल और ट्रैवल इंडस्ट्रीज में उपयोग स्वीकार्य कर लिया गया है।

4. Dogecoin

वर्ष 2013 में Billy Markus और Jack Palmer ने इस करेंसी का निर्माण किया था। Dogecoin को Meme coin के नाम से भीं जाना जाता है। यह Shibu In crypto currency का प्रतिद्वंदी है जो टेक दिग्गज एलन मस्क की पहली है और खुद को Dogefather भी कहते हैं। Long term investment के लिए यह काफी किफायती क्रिप्टो है जो आपको लंबे समय बाद मालामाल कर सकती है।

3. Litcoin

क्रिप्टो करेंसी बाजार में इसे digital silver के रूप में जाना जाता है। इसे बिटकॉइन के बाद 2011 में चार्ली ली द्वारा लॉन्च किया गया था और अब इसको Litcoin foundation संचालित करती है। यह सबसे तेज और कम दर पर लेन देन करने वाली डिजिटल करेंसी है। यह दुनिया में Fastest growing cryptocurrency में से एक है जिसमे हजारों व्यापारी निवेश कर रहे।

2. Ethereum

Market capitalisation के अनुसार एथेरियम दुनिया की second best cryptocurrency है। यह Decentralized software platform है जो की open source Blockchain Technology पर आधारित है। निवेशकों के क्रिप्टो में लेन देन के लिए एक्सचेंज का भी काम करता है जिसे Ether कहते है। पांच साल पहले Ethereum का मूल्य 11 डॉलर था जो अब बढ़कर 4700 डॉलर हो गया है सीधे तौर पर देखे तो 42000% की वृद्धि है। इसका मार्केट कैप 243,490,113,724.36 डॉलर है।

1. Bitcoin

Top 10 best cryptocurrency list में पहला स्थान बिटकॉइन रखता है। First cryptocurrency की बात किया जाए तो संतोषी नाकामोटो ने 2008 में सबसे भरोसेमंद क्रिप्टो करेंसी Bitcoin से लोगो को परिचित कराया था। वैश्विक बाजार की दुनिया में बिटकॉइन क्रिप्टो करेंसी का सरताज है जिसे Digital Gold के रूप मे जाना जाता है।

लगभग पांच साल पहले इसकी कीमत 500 डॉलर जो अब बढ़कर 57000 डॉलर से अधिक हो गई है इसका मतलब सीधा इसके मूल्य में 11400% तक की बढ़ोतरी हुई है। इसका market cap की बात करे तो 742,676,275,525.76 डॉलर है।

क्रिप्टोकरेंसी के फायदे – Benefit of Cryptocurrency

  •  सब कुछ डिजिटल होने के वजह से आपको किसी के चक्कर नही काटने होंगे।
  • इसके लिए किसी बैंक की जरूरत नहीं पड़ेगी।
  • डिजिटल करेंसी की होने की वजह से fraud गुंजाईश बहुत कम है ।
  • इसमें निवेश करना काफी फायदेमंद साबित हो सकता है क्योकि इसकी कीमतों में काफी उछाल हो रहा।

क्रिप्टोकरेंसी के नुकसान – Disadvantage of Cryptocurrency

  • इसके Decentralised अर्थात किसी देश या सरकार द्वारा कोई नियंत्रण ना होने पर कीमतों उतार चढाव हो सकता है।
  • इसका कोई भौतिक अस्तित्व नहीं है अर्थात न ही नोट ना ही सिक्के।

अंतिम शब्द – इस आर्टिकल में क्रिप्टो करेंसी क्या है से लेकर कैसे निवेश करे, फायदे और नुकसान और सभी पॉपुलर क्रिप्टोकरेंसी के सम्पूर्ण जानकारी दी गयी है। उम्मीद करते है पूरा लेख पढ़ने के बाद आपका सभी doubt दूर हो गया होगा। लेख से कुछ नया जानने को मिला तो शेयर जरूर करे। धन्यवाद

और भी पढ़े –

क्रिप्टोकरेंसी सम्बंधित FAQ

सबसे सस्ती क्रिप्टो करेंसी कौनसी है ?

 सबसे सस्ती क्रिप्टो करेंसी Ripple है जिसकी मार्किट मूल्य 0.43 डॉलर है। 

भारतीय रुपया में एक बिटकॉइन बराबर कितना होगा ?

One BTC equal to 21,96,335 रुपया होगा। 

सबसे प्रसिद्ध क्रिप्टो करेंसी कौन सी है ?

सबसे पुरानी और प्रसिद्ध क्रिप्टो करेंस बिटकॉइन है।

Crypto Currency में निवेश कैसे करे ?

इसमें निवेश के लिए भारत में सबसे भरोसेमंद प्लेटफार्म WazirX है। उस पर अपना अकाउंट बनाकर निवेश कर सकते हैं।

मेरा नाम Samar Rao है और मैं ब्लॉग Top 10 jankari का Founder हूँ। मैं Engineering field का छात्र हूँ इसलिए मुझे Technology से काफी लगाव है। मुझे सीखना और सिखाना पसंद है जिस वजह से मैं इस ब्लॉग के जरिये Top 10 सम्बंधित रोचक जानकारी आपके साथ शेयर करता हूँ। मैं एक Creator, Professional Blogger, Content Writer और Web & App Developer के तौर पर सेवा भी देता हूँ। मुझे लिखना, नयी जगह घूमना और जरूरतमंद लोगो की मदद करना पसंद है।

Leave a Comment

YouTube
YouTube
Telegram
WhatsApp