आने वाले समय मे सीखे ये 10 महत्वपूर्ण स्किल्स | Top 10 demanding skills in future

 

नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका नए आर्टिकल Top 10 demanding skills in future में  दोस्तों जैसा कि आप लोगो को पता है कि कोरोना ने के बाद से दुनिया बदली है जिससे लोगों के रहन- सहन तथा काम करने का तरीका भी बदला है ज्यादातर लोग work from Home की चाह रख रहे।  Home based work करने के लिए आपको स्किल की जरुरत होगी इसलिए वर्तमान को देखते हुए मैं आप लोगो को इस आर्टिकल में Top 10 demanding skills in future के बारे में बताएंगे जिन skill की आने वाले समय मे बहुत ज्यादा demand रहेगी।

List of demanding skills in future in hindi

 

10. Content writing

 
किसी  topic  पर unique  तथा ज्यादा से ज्यादा information लिखने को content writing  कहा जाता है। इसमे आपको किसी ख़ास qaualification या degree की आवश्यकता नही होती है। इसमे आपको अपना कैरियर बनाने के लिए language का अच्छा ज्ञान तथा उस पर अच्छी पकड़ होनी चाहिए जिससे आप प्रभावशाली content लिख सके। Content writting से आप ज्यादा से ज्यादा पैसे कमा सकते हैंतथा जितना अच्छा आपका content रहेगा उतना ही ज्यादा पैसा मिलेगा आपको। बहुत सी कंपनिया है जो content लेती हैं और उसके पैसे देती हैं या आप खुद publish कर earning generate कर सकते है। contentmark.com ऐसी ही एक वेबसाइट है जो कंटेंट लेती है और उसके बदले पैसे देती है। इसपर आप अपने content बेच कर पैसे कमा सकते हैं।
 

9. Graphic designing 

 अगर designing में आपकी रुचि है तो आप graphic designer बनके अच्छा पैसा कमा सकते हैं।इसमे भी आपको किसी खास qualification या degree की आवश्यकता नही होती है बस आपको designing का अच्छा ज्ञान होना चाहिए। इसमे career बनाने के लिए आपमें designing के साथ – साथ  creativity भी होनी चाहिए।
Ghraphic designing की अच्छी जानकारी होने पर आप अपना खुद का studio भी खोल सकते है।
 

8. Video editing

 
वर्तमान में इस skill का बहुत demand और आगे भी रहेगा। इस skill की जरूरत हर जगह पड़ रही क्योकि सभी social media पर वीडियो देखने को मिल जाता है। आजकल लोग ज्यादा से ज्यादा वीडियो ही देखते है तथा editting वाला वीडियो काफी पसंद करते है। जितने video platform  है वो video editor को hire कर रहे जिससे इस फील्ड में लोगो की demand बढ़ती जा रही है। अगर आपको अपना youtube channel बनाना है तो उसके लिए video editting का अच्छा ज्ञान होना चाहिए।
 

7. Online selling

 
आजकल online selling ही ज्यादातर लोग कर रहे जिससे online sellers  की जरूरत ज्यादा से ज्यादा पड़ रही है। सामानो को ज्यादा से ज्यादा बेचने के लिए online selling का अच्छा ज्ञान होना चाहियें। online selling का अच्छा ज्ञान होने पर आप brands को promote कर ज्यादा से ज्यादा पैसे कमा सकते है।

6.Team management

 
आजकल ज्यादा से ज्यादा service online ही दिया जा रहा जिसके लिए अलग -अलग  टीम बनाई जा रही। सभी टीमों के लिए manager रखा जाता है जो पूरा management का काम देखता है इसलिए मैनेजर की भी demand बढ़ती जा रही है। किसी भी संस्था को चलाने के लिए manager की सख्त जरूरत पड़ती है जो पूरा मैनेजमेंट को देख सके तथा टीमो से बराबर काम ले सके। Team management में leadership की भी अहम भूमिका होती है जिससे वो अपनी टीम  को एक साथ रख सके।
 
 
Top 10 demanding skills in future

 

5. Language Translator

 
बड़े  businessman  अपने business को बड़े पैमाने पर विस्तार करते है तथा देश के हर हिस्से तथा विदेश तक लेकर जाते है। अलग – अलग जगहों पर अलग – अलग भाषायें होती है इसलिए उन्हें उस time एक language translator की जरूरत पड़ती है जिससे  भाषा समझने में कोई कठिनाई ना आये। वर्तमान समय मे भारत का दूसरे देशों से व्यापार बढ़ रहा है तथा खुद को दूसरे देशों में भी स्थापित कर रहा है जिस वजह से language translator की demand बढ़ रही है। आप भी इस skill को सीखकर इसमें अपना career बना सकते है।
 

4. App Development

 
ये स्किल थोड़ी complicated है लेकिन इसकी demand बहुत बढ़ने वाली है। वर्तमान में app developer ज्यादा नही है जिससे कम होने की वजह से वो थोड़े काम का भी ज्यादा charge करते है। इस skill को सीखकर आप अपने हिसाब से ज्यादा से ज्यादा पैसे कमा सकते है।
वर्तमान में हर कोई चाहे business man हो या youtuber हर किसी का अपना खुद का app है जिसे बनाने तथा update करने के लिए app developer की आवश्यकता पड़ती है।
 

3. Software development

 
इस skill को सीखकर आप website design कर सकते हैं और ज्यादा से ज्यादा पैसा कमा सकते है। इस skill को सीखने के लिए आपको codind, java, और html के बारे में अच्छा ज्ञान होना चाहिए। इसको सीखने के लिए youtube या कई ऐसी websites है जो free course provide करती है। इन courses की मदद से आप इस skill में मास्टर बन सकते हैं।
 

2. Digital marketing

 
आजकल हर चीज़ digital हो रहा है सभी अपने business को digital करना चाह रहे है। किसी भी business को online connect करने के process को ही digital marketing कहा जाता है। इस skill से लोग लाखों- करोड़ों कमा रहे है। Digital marketing की तरफ लोग ज्यादा attract हो रहे है क्योंकि इसमें traditional marketing से कम खर्च आता है औऱ यह ज्यादा लोगो तक तक पहुँचता है क्योंकि आजकल लोग ज्यादातर social media   से जुड़े हुए है। इस स्किल को सीखने के लिए youtube पर आपको बहुत से free course मिल जाएंगे जिसकी मदद से आप अच्छे से इस skill को सिख जाएंगे। कोरोना आने से बाद से तो इस skill की और ज्यादा demand बढ़ी है।
 

1. Social Media Influencer

 
आजकल कम्युनिकेशन का सबसे बड़ा माध्यम social media है। बहुत से सोशल मीडिया प्लेटफार्म है जैसे facebook, instagram, whatsapp, twitter इत्यादि जिसपर करोड़ों लोग active रहते है और एक दूसरे से जुड़े रहते है। 2017 में फोर्ब्स की एक लिस्ट के अनुसार ये बताया गया था कि एक टॉप लेवल social media influencer की एक साल में earning लगभग तीन लाख डॉलर यानी दो करोड़ के आस- पास हो सकती है। 2020 में इससे कमाई और भी ज्यादा बढ़ी है। आप सभी सोशल मीडिया पर अपनी id बनाकर ज्यादा से ज्यादा लोगो को जोड़कर अपना खुद का content provide कर अच्छी खासी earning generate कर सकते है। आजकल बहुत से business man हैं जो अपने brand को promote करने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लेते है ऐसे में आप social media influencer बनकर उनके ब्रांड को promote कर ज्यादा से ज्यादा कमाई कर सकते है।
 
 
                                                 Always remember” Jobs give you living but marketing business can give you life”
 
 
निष्कर्ष :-  इस आर्टिकल Top 10 demanding skills in future में ऐसी 10 स्किल के बारे में बताया गया है जिन्हे सिख आप अच्छी कमाई कर सकते है साथ ही अपना करियर किसी एक को चुन कर बना सकते हैं। लेख कैसा लगा कमेंट करके बताये साथ ही शेयर करना न भूले। 
 
और पढ़े :- 
 

Leave a Comment

YouTube
YouTube
Telegram
WhatsApp