10 important points about tour of duty// टूर ऑफ ड्यूटी के बारे में दस महत्वपूर्ण बातें

सरकार ने इंडियन आर्मी में एक प्लान जारी किया है जिसके तहत इच्छुक युवा आसानी से आर्मी जॉइन कर देश की सेवा कर सकेंगे। आइए इस आर्टिकल में About Tour of duty के बारे में जानते है, क्या खास है सरकार के इस प्लान में….
10 important points about tour of duty// टूर ऑफ ड्यूटी के बारे में दस महत्वपूर्ण बातें

 

1.  जो लोग देश सेवा करना चाहते हैं तथा जिन्हें वर्दी चाहिए उनके लिए यह एक बहुत बड़ा मौका होगा.
2. इसके तहत तीन साल की ड्यूटी होगी जिसमे नौ महीने का प्रशिक्षण भी कराया जाएगा.
3. इसमे ऑफिसर तथा जवान दोनो के लिए पद रहेंगे.
4. इसके लिए चयन प्रक्रिया वही रहेगा फिजिकल मेडिकल और लिखित परीक्षा.

5. इसमें तीन वर्ष तक ड्यूटी पूरी करने के बाद ex-serviceman का कोटा मिल जाएगा जिससे अन्य जगहों पर छूट मिलेगी
6.इसमे joining मिलने पर ज्यादा से ज्यादा युवा रोजगार पा जायेंगे जिससे बेरोजगारी कम हो जाएगी. 
7. सेना में जाने के लिए युवा फिटनेस पर ज्यादा से ज्यादा ध्यान देंगे जिससे फिटनेस में सुधार आएगा और समाज पर इसका अच्छा असर दिखेगा.
8. तीन वर्ष के लिए सेना में जाने के बाद युवा self disciplined हो जाएंगे जिससे वो सभी नियमो का पालन  करेंगे. 
9. सरकार को सेना द्वारा दस वर्ष या उससे ज्यादा वर्ष तक ड्यूटी करने पर पांच – छः  करोड़ रुपये खर्च करने पड़ते है लेकिन इसमें 80 लाख तक ही खर्च करने पड़ेंगे.
10. तीन साल की ड्यूटी पूरी करके आने के बाद वरिष्ठ उद्योगपति आनंद राजपक्षे ने घोषणा किया है कि वो जॉब देंगे.
अभी इसपर सरकार विचार कर रहीं सब तय हो गया तो पहली बार ट्रायल के लिए 100 ऑफिसर तथा 1000 जवानों भर्ती किया जाएगा.

10 important points about tour of duty// टूर ऑफ ड्यूटी के बारे में दस महत्वपूर्ण बातें

Spread the love

2 thoughts on “10 important points about tour of duty// टूर ऑफ ड्यूटी के बारे में दस महत्वपूर्ण बातें”

Leave a Comment