UPSC result 2022 । Civil services exam result 2021-22
1. Shruti Sharma
यह उत्तर प्रदेश राज्य के बिजनौर जिला की रहने वाली हैं। इन्होंने UPSC exam में All India Rank प्रथम स्थान प्राप्त किया है. यह दिल्ली में पढ़ती है और इतिहास की छात्रा हैं। इन्होंने Delhi University के St. Stephen College से ग्रेजुएशन पूरा किया था और Civil services exam के लिए Jamia Millia Islamia Residential Coaching Academy ज्वाइन की थी। फिलहाल इन्होंने UPSC exam में प्रथम स्थान हासिल अपने माता पिता और बाकी सभी को गौरवंतित किया है साथ ही लड़कियों के लिए प्रेरणा की स्रोत बनी हैं।
2. Ankita Agarwal
यह कोलकाता की रहने वाली हैं लेकिन ग्रेजुएशन के लिए ये दिल्ली शिफ्ट हो गई थी और Delhi University से 2017 में ग्रेजुएशन पूरा किया। इन्होने IAS बनकर खुद के करियर में चार चांद लगाए हैं।
यह भी पढ़े - UPSC topper list 2020-21
3. Gamini Singla
इन्होंने Punjab Engineering college Chandigarh से CS branch से ग्रेजुएशन पूरा किया है। UPSC Civil services exam में इन्होंने तीसरा स्थान हासिल किया है। गामिनी सिंगला आनंदपुर साहिब पंजाब की रहने वाली हैं। इनके पिता का नाम Alok Singhla है जो Himachal Pradesh health services में SMO हैं। भाई का नाम तुषार सिंगला है जो IIT Kharagpur से BTech किए हैं।
4. Aishwarya Verma
यह उज्जैन के रहने वाले है इनके पिता Bank of Baroda में ऑफिसर हैं। Aishwarya Verma इलेक्ट्रीकल इंजीनियरिंग ब्रांच से बीटेक किए है लेकिन UPSC optional subject में इन्होंने भूगोल को चुना था। इस बार के रिजल्ट में ऐश्वर्य वर्मा Fourth IAS Topper हैं।
5. Utkarsh Dwivedi
उत्कर्ष उत्तर प्रदेश के अयोध्या के रहने वाले हैं और इन्होंने अपने इस अपार सफलता का श्रेय अपने नाना नानी को दिया। इन्होन
यह रैंक तीसरी प्रयास में हासिल किया है इससे पहले दो बार Utkarsh interview तक पहुंच के असफल हो गए थे लेकिन तीसरी प्रयास में UPSC 5th IAS topper बने हैं।
6. Yaksh Chaudhary
अमरोहा निवासी यक्ष किसान के बेटे हैं लेकिन अपने मेहनत और सफलता से अपने परिवार का नाम रोशन किया है जिसके बाद से घर पर बधाई देने के लिए लोगो का तांता लगा हुआ है। यक्ष तीसरी बार में यह सफलता हासिल किए हैं। इन्होंने 2017 में IIT Guwahati से BTech किए हैं।
7. Samyak Yash Jain
अपने कड़ी मेहनत और लगन के बदौलत परीक्षा में यह सफलता हासिल कर सम्यक ने अपने फौलादी इरादो से बता दिया है की कुछ भी ठान लिया जाए तो पाना मुमकिन है। दरअसल बीटेक प्रथम वर्ष के दौरान इन्होने अपने आखों की रोशनी खो दी थी लेकिन बहुत इलाज और समय के बाद सही हो सका। इन्होंने बीटेक की पढ़ाई छोड़ Delhi University से ओपन से इंग्लिश ऑनर से बीए किया और फिर JNU से इंटरनेशनल रिलेशन में मास्टर की डिग्री हासिल की।
8. Ishita Rathi
उत्तर प्रदेश के बागपत जिले की रहने वाली इशिता राठी ने लेडी श्री राम कॉलेज से इकोनॉमिक्स ऑनर्स में ग्रेजुएशन किया है और पोस्ट ग्रेजुएशन मद्रास स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से पूरा किया है। इन्होंने UPSC IAS exam में 8th टॉपर बनी हैं।
9. Pritam kumar
प्रीतम कुमार राजस्थान के सीकर जिले के कोटड़ा ग्राम निवासी हैं। प्रीतम के पिता सेना में नौकरी करते हुए kargil war में अपना पैर गवा बैठे इसी देश के प्रति सेवा को देखकर प्रीतम ने भी देश सेवा की ठानी और आईएएस अफसर बनने की सोची। प्रीतम आईआईटी रोपड़ से बीटेक किए हैं।
10. Harkirat Singh Randhawa
UPSC Civil services में पांच बार फेल होने के बाद भी रंधावा हार नहीं माने और डटे रहे जिसका परिणाम उन्हें 32 वर्ष की आयु में IAS Topper list में Top 10 में शामिल कर दिया। इन्होंने अपना पहला अटैंप्ट 2012 किया था।
सभी टॉपर्स के नाम निम्न हैं:-
4. Aishwarya Verma
5. Utkarsh Dwivedi
6. Yaksh Chaudhary
7. Samyak yash jain
8. Ishita Rathi
9. Pritam kumar
10. Harkirat Singh Randhawa
नोट :- आर्टिकल में मैने UPSC Topper list में शामिल Top 10 toppers के बारे मे जानकारी दी है। पहले इनके बारे में इंटरनेट या किसी भी सोशल मीडिया से जानकरी न मिलने की वजह नहीं लिख पाए थे लेकिन जैसे ही जानकारी इंटरनेट पर आई आर्टिकल अपडेट किया मैने।
Frequently asked questions ( FAQ )
Q. 1 Civil service की शुरुवात कब हुई थी ?
Ans-सिविल सेवा की शुरुवात 1922 में हुई थी।
Q.2 UPSC एग्जाम में बैठने के लिए minimum qualification कितनी होनी चाहिए ?
Ans- इसमें बैठने के लिए कम से कम ग्रेजुएशन डिग्री होनी चाहिए।
Q.3 इसमें सफल अभ्यर्थियों को ट्रेनिंग कहाँ दी जाती है ?
Ans- UPSC एग्जाम में सफल अभार्थियो को दो वर्ष की ट्रेनिंग LBSAA मसूरी उत्तराखंड में दी जाती है।
Q. 4 UPSC सिविल सेवा में शुरुवात सैलरी कितनी होती है ?
Ans- इसमें 7th pay commission के अनुसार शुरुवात सैलरी 56100 रूपये होती है।
Q.5 वर्ष 2021-22 में UPSC exam के लिए कुल कितनी वैकेंसी थी ?
Ans- इस वर्ष कुल 685 वेकन्सी थी जिसमे से आईएएस के लिए 180 थी।
Read More :-
2 Comments
Good
ReplyDeletethank u so much bhaiya
ReplyDeletePlease do not enter any spam link in the comment box.