पिछले कुछ सालों से लोगों की पसंद बदली है और अब वह फिल्मों से ज्यादा web series देखना पसंद कर रहे हैं लोगो का वेब सीरीज के प्रति रुचि बढ़ी है। वेबसरीज में सिर्फ एक ही कलाकार से हटकर अलग अलग लोगो के किरदार देखने को मिलते है साथ ही कहानी भी काफी आकर्षित करती है। इस आर्टिकल मे हम Top 10 best Indian web series के बारे में जानेंगेे जिन्हे आपको जरूर देखना चाहिए।
Best Indian web series list | High IMDB rating web series
10. TVF Tripling
यह एक मिनी वेब सीरीज है जिसके पांच एपिसोड के 2 सीजन बनाए जा चुके हैं। इसका पहला सीजन 2016 तथा दूसरा सीजन 2019 में आया था। इस वेब सीरीज में तीन भाई बहन चंदन चंचल और चितवन के बारे में दिखाया गया है जो एक साथ travelling पर निकलते हैं। इस वेब सीरीज को लोगों द्वारा काफी पसंद किया गया और गूगल पर 97% लोगों ने इस को पसंद किया तथा IMDB ने इसको 8.5 की रेटिंग दी। यह वेब सीरीज TVF Play, Sony Live और Mx player पर फ्री में उपलब्ध है।
9. Mirzapur
यह भारत की सबसे प्रसिद्ध वेब सीरीज में से एक है जिसमें अली फजल पंकज त्रिपाठी और दिव्यांशु शर्मा के इर्द-गिर्द कहानी घूमती है जो कि मिर्जापुर के बाहुबली बनने का ख्वाइश रखते हैं। इस वेब सीरीज का पहला सीजन 2018 में आया था जिसे लोगों ने काफी पसंद किया और इस वेब सीरीज का दूसरा सीजन 2020 में आया। इस वेब सीरीज को IMDB ने 8.5 की रेटिंग दी तथा 95% गूगल यूजर ने इसको को पसंद किया। यह वेब सीरीज Amazon Prime video पर उपलब्ध है।
8. The family man
प्रसिद्ध बॉलीवुड स्टार मनोज बाजपेई, श्रेया धनवंतरी और प्रिय मनी जैसे स्टार से सजी यह वेब सीरीज भारत की सबसे बेहतरीन वेब सीरीज में शुमार है। एक्शन थ्रिलर वेब सीरीज में मनोज बाजपेई ने एक पुलिस का रोल निभाया है जो कि पुलिस के फर्ज और फैमिली के फर्ज के बीच में पीस जाता है। इस वेब सीरीज को लोगों ने काफी पसंद किया तथा IMDB ने इसको 8.5 की रेटिंग दी। इस वेब सीरीज को 96% गूगल यूजर ने पसंद किया तथा यह वेब सीरीज Amazon Prime video पर उपलब्ध है।
7. Sacred Games
यह भारत की प्रसिद्ध वेब सीरीज में से एक है जिसमें प्रसिद्ध बालीवुड स्टार Nawazudin siddique, Saif Ali Khan, Pankaj Tripathi, Radhika Opte और survin chawla मौजूद हैं। इस वेब सीरीज की कहानी विक्रम चंद्रा के Novel Sacred Games पर आधारित है।इस वेब सीरीज का पहला सीजन 2018 तथा दूसरा सीजन 2019 में आया था। इस वेब सीरीज को IMDB ने 8.7 की रेटिंग दी है तथा यह आपको Netflix पर देखने के लिए मिल जायेगी।
6. Panchayat
हमारे Top 10 best web series के लिस्ट में छठवें स्थान पर यह वेब सीरीज है। इसमें ऐसे इंजीनियरिंग ग्रैजुएट इंसान की कहानी है जिसको सरकारी नौकरी न मिलने पर ग्राम पंचायत में सेक्रेटरी के पद पर नौकरी करता है। इस वेब सीरीज को गूगल पर 98% लोगों ने पसंद किया तथा IMDB ने इसको इसको 8.7 की जबरदस्त रेटिंग दी। यह वेब सीरीज आपको Amazon prime video पर देखने को मिल जायेगी।
यह भी जाने:- Good habits of successful person
5. Kota Factory
इस वेब सीरीज में 16 साल के लड़के वैभव के इर्द गिर्द कहानी घूमती है जो कि IIT की तैयारी के लिए इटारसी से कोटा शिफ्ट होता है। इस वेब सीरीज में IIT की तैयारी कर रहे लड़कों का जीवन बहुत ही खूबसूरत ढंग से दिखाया गया है। यह भारत की पहली वेब सीरीज जो पुरी तरह ब्लैक एंड वाइट है तथा इस सीरीज को स्टूडेंट द्वारा काफी पसंद किया गया था। इस वेब सीरीज को IMDB द्वारा 9.1 की जबरदस्त रेटिंग दी गई थी तथा 98% लोगो ने इसको पसंद किया था।
4. TVF Pitcher
यह वेब सीरीज 2015 में रिलीज की गई थी जिसमें चार दोस्तों नवीन, जीतू, योगी और मंडल की कहानी है जो खुद का जॉब छोड़ खुद की कंपनी शुरू करते हैं। युवाओं द्वारा यह वेब सीरीज काफी पसंद की गई तथा उनके प्रेरणा का स्रोत भी बनी। IMDB ने इसको 91% की शानदार रेटिंग और गूगल पर 97% लोगो ने पसंद किया। यह TVF Play पर देखने के लिए मिल जायेगी।
3. Special ops
इस वेब सीरीज में कहानी शुरू होती है एक पार्लियामेंट हमले से जहा से एक आतंकवादी बचकर निकल जाता है। उस आतंकवादी को खोजने की कहानी इस पूरी वेब सीरीज में दिखाई गई है। किस तरह रॉ एजेंट उस एक आतंकवादी को खोजकर निकालते है यही दिखाया गया है। यह एक्शन थ्रिलर वेब सीरीज है जिसको IMDB ने 8.6 की बेहतरीन रेटिंग दी है।
2. Flames
कॉमेडी रोमांस से भरपूर यह वेब सीरीज 2018 में रिलीज हुई थी। यह वेब सीरीज teenage रिलेशनशिप को काफी अच्छे से दिखाई है तथा इसमें इशिता और रजत के किरदार को लोगों ने काफी पसंद किया जिस वजह से इसका सीजन 2 भी 2019 में आ गया। IMDB ने इसको9.2 की जबरदस्त रेटिंग दी है। यह वेब सीरीज TVF Play, Mx player पर फ्री में उपलब्ध है। यह one of best romantic webseries है जिसमे आपको स्कूल लाइफ रोमांस देखने को मिलेगा।
1. Scam 1992
हमारे Top 10 best web series के लिस्ट में नंबर एक पर है Scam 1992 इस वेब सीरीज को 2020 में रिलीज किया गया था जिसमें Harshad Mehta की कहानी दिखाई गई है। इसमें 1992 के स्टॉक मार्केट स्कैम को दिखाया गया है। Harshad Mehta के किरदार को प्रतीक कादी ने काफी बेहतरीन ढंग से निभाया है जिसे लोगों ने काफी पसंद किया। इस वेब सीरीज को IMDB ने 9.6 की जबरदस्त रेटिंग दी है। यह वेब सीरीज आपको SONY LIVE पर देखने को मिल जायेगी लेकिन आपको subscription लेना पड़ेगा।
Conclusion:- दोस्तो इस आर्टिकल में मैने Top 10 best Indian webseries के बारे में बताया है जिसमे Comedy, Action Romantic, व Thriller हर तरह की वेब सीरीज शामिल है। उम्मीद करता हु यह लेख आप सभी को पसंद आएगा। यह जानकारी और लोगो तक भी शेयर करे और comment करके बताए आपको कौनसी वेबसरीज सबसे अच्छी लगी।
READ MORE :
• भारत के सबसे ज्यादा खेले जाने वाले गेम
• 2021की बड़ी व ज्यादा कमाई करने वाली फिल्में
• भारत देश के 10 सबसे लंबे एक्सप्रेसवे
Frequently asked questions (FAQ)
Q1: भारत मे वेबसरीज की शुरुवात कब हुई?
Ans: इसकी शुरुआत 2014 मे TVF द्वारा हुई।
Q2: भारत की सबसे अच्छी अबतक की web series कौन सी है?
Ans: IMDB द्वारा सबसे अच्छी Scam 1992 है लेकिन प्रसिद्धि के मामले में मिर्जापुर है।
Q3: अबतक की सबसे लंबी web series कौन सी है?
Ans: सबसे लंबी Red Vs Blue है जिसके कुल 18 सीजन और 330 एपिसोड्स हैं।
Q4: सबसे अधिक सीजन वाली वेब सीरीज कौन सी है?
Ans: The Simpsons है जिसके कुल 33 सीजन हैं।
Q5: IMDB द्वारा सबसे अधिक रेटिंग हासिल करने वाली वेब सीरीज कौन सी है?
Ans: Scam 1992 है जिसको 9.6 की शानदार रेटिंग मिली है।
0 Comments
Please do not enter any spam link in the comment box.